कुसमी, 20 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। आमआदमी पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीयो नें 19 नवम्बर के दिन सामरीपाठ के बाटा ग्राम में सर्किल स्तरीय बैठक किया, जहाँ पर आम आदमी पार्टी के सकील अंसारी सामरी विधानसभा के सतीश घाट संतोष राम,हजला अंसारी के साथ बैठक की अध्यक्षता बाटा ग्राम के वरिष्ट समाजसेवी डेमना राम नगेशिया के द्वारा किया गया, बैठक मे सभी गांव में बुथ ईकाई को मजबुत करने का निर्णय लिया गया ,वही सामरी पाठ मे पेयजल सडक बिजली स्वास्थ सुविधा के बारे में चर्चा की गई और आम आदमी पार्टी के लोगो नें जनसरोकार के मुद्दे को उठाने के साथ-साथ आम आदमी पार्टी को मजबुत करनी की चर्चा इस बैठक में की,
