कुसमी,@ सबाग में जन चौपाल लगाकर डीडीसी अंकुश सिंह ने सुनी ग्रामीणों की समस्या

Share

कुसमी, 20 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। जि़ला पंचायत सदस्य अंकुश सिंह ने विकासखंड के दूरस्त अंचल के सबाग ग्राम पंचायत में जन चौपाल लगाया ,चौपाल में अंकुश सिंह के द्वारा अपने जि़ला पंचायत क्षेत्र सबाग में बुजुर्ग माताओं का पैर धोकर उन्हें कंबल वितरित किया, साथ ही ज़लज़ली , सबाग , नवाडीह, चलचलचुवा सहित आसपास के सभी ग्राम पंचायत के बुजुर्ग मताओ सहित बुजुर्गों लोगो को करीब 150 की संख्या में कंबल और पार्टी के वरिष्ठ जनों को गमछा देकर उनसे आशीर्वाद लिया, अंकुश सिंह ने सबाग में दुर्गा पंडाल में अपने मद में शेड निर्माण का वादा भी किया,और ग्रामवासियों के द्वारा पानी की समस्या के बारे में जिला पंचायत सदस्त को अवगत कराया गया,जिसपर जल्द ही पानी की समस्या का निराकरण करने का आश्वासन ग्रामवासियों को दिया ,कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित सबाग सरपंच कैलासो बाई, ग़दामी सरपंच , चटनियाँ सरपंच, टाटीझारिया उपसरपंच महेंद्र यादव , सांसद प्रतिनिधि अमर दयाल यादव , रामानन्द यादव , विवेक यादव , रामस्कल यादव , संतोष यादव, सहित सैकडो की संख्या में ग्रामवासी शामिल हुये।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply