रामानुजगंज 20 नवंबर 2022 (घटती घटना) स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ ने रामानुजगंज विधायक को ज्ञापन सौपते हुए वेतन विसंगति दूर करने की मांग की है। संघ का कहना है कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेश पार्टी के द्वारा अपने घोषणापत्र में स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारियों का वेतन विसंगति दूर करने की जिक्र किया गया था लेकिन लगभग 4 साल का समय बेटित होने के बाद भी आज तक इस विषय पर कोई उचित पहल नहीं की गई। इसी विषय को लेकर आज रामानुजगंज विधानसभा के विधायक बृहस्पति सिंह को ज्ञापन सौपते हुए किए गए वादों को तत्काल पूर्ण करने का आग्रह किया गया है। वैसे प्रदेश स्तर संगठन के आवाहन पर पूरे छत्तीसगढ़ में विधायकों एवं मंत्रियों को ज्ञापन सौपते हुए किए गए वादों को पूर्ण करने की मांग की जा रही है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हेमंत कुमार लॉक अध्यक्ष सुनिल गुप्ता,अनिल यादव,धर्मेंद्र रवि अजय मिंज सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
