एमसीबी/बैकुण्ठपुर@बाल सुरक्षा सप्ताह का हुआ गरिमामय समापन

Share


एमसीबी/बैकुण्ठपुर 20 नवम्बर 2022 (घटती-घटना) पुलिस परेड ग्राउंड बैकुंठपुर में रविवार को बाल सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। 14 नवंबर बाल दिवस के दिन से प्रारंभ होने वाले इस सप्ताह के अंतर्गत कोरिया पुलिस द्वारा विभिन्न स्कूल /कॉलेजों में जाकर छात्रों को उनके अधिकार व सुरक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की गई साथ ही विद्यालयीन छात्रों को पुलिस थाने का भ्रमण करा कर थाने से संबंधित विविध गतिविधियों से अवगत कराया गया। समापन समारोह के अवसर पर छात्रों हेतु निबंध, चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया साथ ही खेलकूद की गतिविधियों में 100 मीटर दौड़, कुर्सी दौड़ एवं जलेबी दौड़ का आयोजन किया गया जिनके विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि के हाथों प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरित किया गया।
समापन समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थी जीवन के दौरान शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए खेल से जुड़े रहना अत्यंत लाभकारी है। साथ ही बाल सुरक्षा सप्ताह के आयोजन में अपनी सहभागिता निभाने वाले सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दिए। उक्त समापन समारोह कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया रोहित झा, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती कविता ठाकुर, श्याम मधुकर, विभिन्न थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारी गण, रक्षित निरीक्षक रमेश पुरैना के साथ प्राचार्य रंजना नीलिमा कच्छप, एनसीसी अधिकारी संजीव जायसवाल, पीटीआई गण, विभिन्न संस्थाओं से आए शिक्षक एवं छात्रावास अधीक्षक के साथ विद्यालयीन/महाविद्यालयीन छात्र-छात्राएं व राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

फोटो 03


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply