रांची ,20 नवम्बर 2022(ए)। झारखंड के धमबाद में सीआईएसएस और कोयला चोरो के बिच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान सीआईएसएस के जवानो ने 4 कोयला चोरो को मौत के घाट उतर दिया और वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। दोनों को धनबाद के एक निजी चिकत्सालय में भर्ती करवाया गया है। घटनास्थल पर सीआईएसएफ के साथ पुलिस बल को तैनात किया गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना बाघमारा थाना क्षेत्र के डेनिडीह कोल साइडिंग इलाके कि है। जब सुबह करीब साढ़े बारह बजे कोयला चोरी कर भाग रहे चोरों को सीआईएसएफ कर्मियों ने रोकने की कोशिश की।
धनबाद पुलिस अधीक्षक रेशमा रमेशन ने बताया कि चोरों ने सीआईएसएफ कर्मियों पर हमला किया, जिसके बाद उनकी ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई। इसमें चार चोर मार गिराए गए तो वहीं दो घायल हो गए, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका इलाज जारी है। वहीं चारों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके से सीआईसीएफ टीम ने 24 से अधिक बाइक जब्त की है।
