अम्बिकापुर, 20 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.), पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (ग्रामीण) श्री अखिलेश कौशिक नेतृत्व में बाल सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर शहर के भीड़भाड़ वाले व्यवसायिक प्रतिष्ठानों मे बच्चों एवं आम नागरिकों में “गुड टच बैड टच”, पोकसो एक्ट, अभिव्यक्ति ऐप, मानव तस्करी, साइबर सुरक्षा के सम्बन्ध मे जानकारी देकर जागरूक किया गया।
पुलिस मितान के सदस्यों द्वारा आपत्कालीन परिस्थितियों मे “अभिव्यक्ति ऐप” का उपयोग एवं नशा मुक्ति अभियान के सम्बन्ध मे “नवाबिहान” पर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में नाटक के जरिये जागरूकता का सतत प्रयास किया गया।
आयोजन के दौरान प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत देवांगन, महिला थाना प्रभारी श्रीमती दुर्गेश्वरी चौबे, रक्षित निरीक्षक श्री जयराम चेरमाको, पुलिस विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी, पुलिस मितान एवं काफी संख्या में बच्चे एवं आम नागरिक उपस्थित रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …