अंबिकापुर, 20 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। सरगुजा पुलिस द्वारा दो पहिया वाहनों के अमानक साइलेंसर एवं सार्वजनिक रूप से शराब पीने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है।
संयुक्त टीम द्वारा शनिवार की शाम को शहर के घड़ी चौक, गांधी चौक, चौपाटी के आसपास संयुक्त पुलिस टीम द्वारा बुलेट मोटरसाइकिल के 14 वाहन पकड़े गए, जिसमें से 5 साइलेंसर अमानक पाया गया। जिसे निकलवाकर जत किया गया एवं नियमों के आधीन सामान्य साइलेंसर लगाने के पश्चात चालानी कार्रवाई की गई। इसके बाद संयुक्त टीम ने शासकीय शराब दुकानों के आसपास सार्वजनिक रूप से शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। दो प्रकरणों में सात आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। कार्रवाई में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत देवांगन, थाना प्रभारी गांधी नगर निरीक्षक कलीम खान, यातायात प्रभारी जयराम चेरमाको, उप निरीक्षक आरपी साहू, सहायक उप निरीक्षक नवल किशोर दुबे, प्रधान आरक्षक विनोद बारी, आरक्षक असलम, रिंकू गुप्ता, अनिल परिहार, उमाशंकर साह, रितेश गोस्वामी, रामजी खलखो, विजय सिंह, प्रेमचंद राजवाड़े, देवेंद्र पाठक शामिल रहे।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …