Breaking News

जशपुरनगर@बाहर से आने वाले खिलाडि़यों के लिए रहने,खाने की उत्तम व्यवस्था करने के दिए निर्देश

Share


जशपुरनगर 19 नवम्बर 2022। कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने शुक्रवार कोजिला स्तरीय छत्तीसगçढ़या ओलंपिक खेल के सफल आयोजन के संबंध में बैठक ली। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री डी. रविशंकर, जिला पंचायत सीईओ श्री जीतेन्द्र यादव, शिक्षा विभाग, खेल विभाग के कोच और अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। कलेक्टर ने बाहर से आने वाले खिलाçड़यों के लिए रहने खाने और अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अन्य जिलों से आने वाले खिलाçड़यों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए इसका भी विशेष ध्यान रखने के लिए कहा गया है। जिला स्तरीय छत्तीसगçढ़या ओलंपिक आगामी 24, 25 और 26 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। इसके लिए कलेक्टर ने खेल और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। समीक्षा बैठक में खेल आयोजन की तिथि, खिलाçड़यों के लिए भोजन चाय नाश्ता का उचित प्रबंध, मेडिकल सुविधा, खेल मैदान तैयार करने आवश्यक खेल सामग्रियां पर विस्तार से चर्चा की गई। खेल अधिकारी ने बताया कि लगभग 2500 खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं।


Share

Check Also

कोरबा¸@निगम में 5 आश्रितों को मिली अनुकम्पा नियुक्ति, आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने प्रदान किया नियुक्ति पत्र

Share कोरबा¸,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। नगर पालिक निगम कोरबा में दिवंगत हो चुके 05 कर्मचारियों …

Leave a Reply