अंबिकापुर, 19 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। राजीव गांधी शासकीय स्नातकोार महाविद्यालय अंबिकापुर में प्राचार्य डॉ. एसएस अग्रवाल के मार्गदर्शन में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को संविधान एवं निर्वाचन के प्रति जागरूक करने स्वीप कार्यक्रम के तहत भाषण एवं इलेक्शन म्जि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के आईक्यूएसी प्रभारी डॉ. आरपी सिंह ने लोकतंत्र के सशक्तिकरण में मीडिया की भूमिका की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लोकतंत्र में सभी व्यक्तियों को समान अवसर प्राप्त होते हैं। समाज का हर व्यक्ति किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ सकता है, वह सामाजिक, आर्थिक व राजनैतिक महत्वाकांक्षाओं को पूरा कर सकता है। भाषण प्रतियोगिता के प्रतिभागियों ने लोकतंत्र के सशक्तिकरण में मीडिया की भूमिका” विषय पर अपने-अपने विचारों को रखा। भाषण प्रतियोगिता में 18 प्रतिभागियों ने भाग लिया भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान-दिव्या भारती कुशवाहा, द्वितीय स्थान- श्रीजा गुप्ता एवं तृतीय स्थान- ज्योति गुप्ता ने प्राप्त किया। इलेक्शन म्जि प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने “निर्वाचन प्रक्रिया एवं भारत के संविधान से संबंधित”विषय पर पूछे गए प्रश्नों का उार दिया। म्जि प्रतियोगिता में 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया । जिसमें प्रथम स्थान- निराला गुप्ता, द्वितीय स्थान- निर्मला राजवाड़े एवं तृतीय स्थान- अर्पण एक्का ने प्राप्त किया। भाषण एवं म्जि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी अंतर महाविद्यालयीन स्तरीय भाषण एवं म्जि प्रतियोगिता में शामिल होंगे। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. आरपी सिंह, डॉ. संगीता पांडेय, डॉ.अजय पाल सिंह, डॉ. दीपक सिंह, डॉ. पीयूष पांडेय, रजनी सारथी, दीपिका स्वर्णकार, गिरिजा सिंह, पूनम सोनवानी, कुलदीप चतुर्वेदी, चेतन कुमार, आशीष मिश्रा, एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी इकाई- 1 राजीव कुमार एवं कार्यक्रम अधिकारी इकाई -2 शशि कला सनमानी एवं स्वयंसेवक व पूर्व कैंपस एंबेसडर गौतम गुप्ता, स्वीप कार्यक्रम के कैम्पस एम्बेसडर छात्र आयुष गुप्ता सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।
