Breaking News

कोरबा@खनिज अमले ने अवैध रेत परिवहन मे΄ लगे दो ट्रेक्टर को किया जप्त

Share

कोरबा, 10 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। जिले मे΄ अवैध रेत परिवहन मे΄ लगे दो ट्रेक्टर को खनिज अमले ने किया जप्त । मामले मे΄ जानकारी देते हुए विभाग ने बताया कि कलेटर के आदेशानुसार तथा जिला खनिज अधिकारी के निर्देशानुसार अवैध रेत परिवहन मे΄ कार्यवाही करते हुए सीतामढी से 01 ट्रेक्टर ( ष्टत्र 12 ख्स्न 9923 ) को उरगा नाका मे΄ तथा छुरा कछार से 1 ट्रैकर ( सोनालीका सोल्ड ) को जप्त करके हरदीबाजार नाका मे΄ अभिरक्षा मे΄ रखा गया है ढ्ढ जिसमे रूरूष्ठक्र एट 1957 के धारा 21 के तहत कार्यवाही की जाएगी ।


Share

Check Also

कोरबा @एनटीपीसी के धनरास राखड़ डेम से उड़ रही राख से त्रस्त ग्रामीणों ने प्रबंधन के खिलाफ शुरू किया आंदोलन

Share कोरबा 06 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। सार्वजनिक क्षेत्र के वृहद उपक्रम नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन …

Leave a Reply