अंबिकापुर@एमएसएसवीपी मे΄ एक और कन्या की कराई गई शादी

Share


अंबिकापुर, 10 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। एमएसएसवीपी स΄चालिका डॉ. मीरा शुला ने एक और युवती की शादी कराई है। शादी पूरी हिन्दू रिती रिवाज से कराई गई। मीरा शुला अब तक 12 कन्याओ΄ का विवाह करवाने के अलावा आदिवासी क्षेत्र की महिलाओ΄ व बच्चो΄ के लिए कई उत्कृष्ट कार्य कर चुकी΄ है΄। उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए 2 नव΄बर को छाीसगढ़ राज्य अल΄करण पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।
अ΄बिकापुर की रहने वाली 28 वर्षीय आका΄क्षा शादी डॉट कॉम साइट से अपने लिए वर चुन ली थी। पर आका΄क्षा के पिता व भाई इस शादी के लिए मान नही΄ रहे थे। कुछ दिन पूर्व लड़की महिला थाना पहु΄च कर अपने पिता व भाई के खिलाफ शिकायत की थी। इसके बाद युवती को स्वधारगृह एमएसएसवीपी भेज दिया गया था। एमएसएसवीपी की स΄चालिका डॉ. मीरा शुला द्वारा का΄उ΄सिलि΄ग कराया गया। का΄उ΄सिलि΄ग के दौरान भी युवती अपने मनचाहे वर से ही शादी करने पर अडिग़ थी। अ΄त मे΄ मीरा शुला ने आका΄क्षा की शादी कराने की फैसला की। वह लड़के से भी बात की। दोनो΄ की राजाम΄दी के बाद शादी एमएसएसवीपी मे΄ ही 7 नव΄बर को कराई गई। लड़का अ΄कित भिलाई का रहने वाला है और स्टील प्ला΄ट मे΄ काम करता है। दोनो΄ की शादी धूमधाम से एमएसएसवीपी परिसर मे΄ कराई गई। इस दौरान लड़के के माता-पिता के अलावा सगे स΄ब΄धी भी शामिल हुए। पर लड़की की ओर से कोई नही΄ थी। इस दौरान डॉ. मीरा शुला ने मा΄ की फर्ज अदा की΄ और कन्यादान की΄। शादी पूरी हिन्दू रिती रिवाज के साथ कराया गया। एमएसएसवीपी परिसर मे΄ ही म΄डल सजाया गया था। सात फेरे भी हुए। शादी स΄पन्न होने के बाद मीरा शुला ने अपनी बेटी की तरह ससुराल के लिए दुल्हे के साथ विदा की΄।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply