-डॉ. राजकुमार मिश्र-
अमृतसर, 10 नवंबर 2022(ए)। गुरुग्रन्थ साहिब की बेअदबी के आरोपी प्रदीप सिंह को आज सुबह उनकी दुकान में घुसकर पांच हमलावरों ने गोलियों से छलनी कर दिया और हथियार लहराते हुए फरार हो गए।पुलिस उनको सीसीटीवी की फुटेज से पहचान कर जल्द ही दबोच लेने का भरोसा जताया है। याद रहे,प्रदीप सिंह रामरहीम वाले डेरा सच्चा सौदा से जुड़े थे।उनपर गुरुग्रन्थ साहिब की बेअदबी के मामले के बाद से उन्हें मार डालने की धमकियां मिली थीं जिसके बाद उन्हें सुरक्षा भी मुहैया कराई गई थी।
