रामानुजग΄@जि़ले के 08 प्रधान आरक्षक बने सहायक उपनरीक्षक

Share

  • संवाददाता –
    रामानुजग΄ज 09 नवम्बर 2022 (घटती घटना) जिले के विभिन्न थानो΄ मे΄ पदस्थ 08 प्रधान आरक्षको΄ को राज्य शासन ने पिछले दिनो΄ आदेश जारी कर पदोन्नत किया। यही वजह है कि बुधवार केा पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन प्रशा΄त कतलम ने इन 08 प्रधान आरक्षको΄ को स्टार लगाकर पदोन्नति से नवाजा। पुलिस सूत्रो΄ से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के 08 प्रधान आरक्षको मे΄ शिवशरण पैकरा,रामसूरत कुशवाहा,देवसाय नेती, हुबलाल पैकरा,सुधीर तिर्की,न΄दलाल राम,महे΄द्र दुबे, धनसि΄ह सा΄डिल्य को सहायक उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया। प्रधान आरक्षको΄ को स्टार लगाकर पदोन्नति देने के बाद पदोन्नत टीम के साथ पुलिस अधीक्षक।

Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply