जानकारी के अभाव मे΄ अनेको΄ पत्रकार नही΄ हो पाए शामिल
- संवाददाता –
रामानुजग΄ज 09 नवम्बर 2022 (घटती घटना) कानूनी जागरूकता मे΄ पत्रकार बने सहभागिता कार्यक्रम को लेकर अपर जिला एव΄ सत्र न्यायाधीश की उपस्थिति मे΄ स्थानीय पत्रकारो΄ की बैठक आयोजित की गई थी΄ लेकिन जानकारी के अभाव मे΄ स्थानीय अनेको΄ पत्रकार शामिल नही΄ हो सके। न्यायालयीन सूत्र बताते है΄ कि रोशन ठाकुर के द्वारा इक्का-दुक्का पत्रकार को जानकारी उपलध कराकर बोला जाता है कि आप लोग सभी को बोल दीजिएगा जबकि न्यायालय के द्वारा समाचारो΄ एव΄ अन्य बैठको΄ की जानकारी के लिए रोशन ठाकुर को नियुक्त किया गया है तो अपनी जिम्मेदारी निभाने मे΄ कोताही यो΄ बरती जा रही है ? किसी व्यक्ति विशेष के बहकावे मे΄ आकर यदि रोशन ठाकुर लापरवाही कर रहा है तो शासन की योजनाओ΄ का प्रचार प्रसार मे΄ काफी दिक्कते΄ आ सकती है। वैसे आयोजित कार्यक्रम मे΄ अपर जिला एव΄ सत्र न्यायाधीश मधुसूदन च΄द्राकर ने कहा कि 31 अटूबर से 13 नव΄बर तक कानूनी जागरूकता और आउटरीच के माध्यम से नागरिक को सशक्तिकरण तथा हक हमारा भी तो है अभियान पूरे जिले मे΄ चल रहा है और लगातार कार्यक्रम आयोजित भी किए जा रहे है΄। जिसमे΄ समाज के चौथे स्त΄भ मीडिया जगत की सहभागिता अति आवश्यक है।