कांकेर 09 नवम्बर 2022। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-80 भानुप्रतापपुर के लिए उप निर्वाचन की अधिसूचना का प्रकाशन गुरुवार 10 नवम्बर को किया जायेगा तथा इसी दिन से नाम निर्देशन प्राप्त करने की कार्यवाही भी शुरू हो जायेगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 नवम्बर गुरुवार निर्धारित की गई है। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 18 नवम्बर शुक्रवार को की जाएगी तथा नाम वापसी की अंतिम तिथि 21 नवम्बर सोमवार तक निर्धारित किया गया है। मतदान 05 दिसम्बर सोमवार को संपन्न कराया जायेगा तथा मतगणना 08 दिसम्बर गुरुवार को की जायेगी। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन नाम निर्देशन पत्र एवं शपथ पत्र भरकर उसका प्रिंट आउट निकाल कर हस्ताक्षर, शपथ पत्र को नोटरीकृत पश्चात हार्ड कॉपी रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष जमा करने की सुविधा प्रदान की गई है। चूंकि यह विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित है अतः इस निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के लिए जमा की जाने वाली जमानत राशि रुपये 5,000 (पांच हजार) होगी। नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करते समय अभ्यर्थी के साथ केवल चार व्यक्ति रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में प्रवेश कर सकते हैं। नामनिर्देशन हेतु प्रयोग किए जाने वाले वाहनों की अधिकतम संख्या 03 होगी।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …