अम्बिकापुर@मिशन अस्पताल की पार्किंग व्यवस्था पर सतत निगरानी जरूरी

Share


-डॉ. राजकुमार मिश्र-
अम्बिकापुर 09 नवंबर 2022 (घटती-घटना)।
होलीक्रास हॉस्पिटल के सामने से एकबार फिर वाहनों और ठेलों को कल दिनभर मशक्कत करके हटाया गया मगर इससे ठीक पहले नगर निगम आयुक्त ने सख्ती के साथ उक्त अस्पताल प्रबंधन को उनके परिसर में पार्किंग के लिए भरपूर स्थान होते हुए भी अस्पताल आनेवालों के वाहनों को सड़क पर ही खड़ा करने के लिए विवश किए जाने से बाज आने की चेतावनी दी थी पर आयुक्त की सख्ती का असर चंद दिनों में ही बेअसर हो गया।
मिशन अस्पताल के नाम से दूर दूर तक प्रसिद्ध अम्बिकापुर का होलिक्रॉस हॉस्पिटल प्रतिदिन हजारों मरीजों और उनके परिजनों से अटा रहता है मगर अस्पताल प्रबंधन द्वारा वाहनों की पार्किंग व्यवस्था के प्रति टरकाऊ रवैया ही क्यो बनाए रखता है इसका जबाब आसपास रहनेवाले लोग भी जानना चाहते हैं समय समय पर व्यवस्था दुरुस्त करने के नाम पर इस अस्पताल के सामने सड़क के दोनों तरफ लगने वाले ठेलों को चपेट में ले लिया जाता।इन ठेलों से अस्पताल आनेजाने वाले लोगो और मरीजों के लिए फल दूध ब्रेड बिस्कुट जैसी लगभग सभी जरूरतों की पूर्ति होती है।भीड़ भाड़ और बेतरतीब इंतजाम के बावजूद इन ठेले वालों की जरूरत से कोई इनकार नही कर सकता।जरूरत इन्हें उचित मदद देते हुए पक्की और स्थायी व्यवस्था किए जाने की है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply