अहमदाबाद@गुजरात में ओवैसी को मिला मुद्दा,स्लाटर हाऊस बचाएंगे

Share


-डॉ. राजकुमार मिश्र-

अहमदाबाद,09 नवंबर 2022(घटती-घटना)। पूरे गुजरात मे 36 स्लाटर हाऊस थे जिनमें से अभी सिर्फ चार पांच ही रह गए हैं ।इस वजह से मांस के कारोबार को जबरदस्त नुकसान हो रहा है।गुजरात मे लगभग 15 प्रतिशत आबादी मुसलमानों की है जो विधानसभा की अनेकों सीटों पर निर्णायक हैसियत रखते हैं।चुनावी मैदान में जोरशोर से एक दूसरे को नीचा बताने में जुटी भाजपा,कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को बेशक मुसलमानों के वोट भी चाहिए मगर तीनो में से किसी ने भी कभी एक बार भी स्लाटर हाउसों को बन्द कराए जाने की तानाशाही के खिलाफ कुछ नही कहा है और मुसलमानों के लिए अपने हितों की यह अनदेखीअब बर्दास्त से बाहर हो गई है। ऐसे में जनाब असदुद्दीन ओवैसी इसबार उक्त कठिन समस्या को अपनी पार्टी एआईएमआई की जानिब से सफलता मिलने तक उठाते रहने का वादा करते हुए मुसलमानों को हिम्मत बंधाते दिखने लगे है।ओवैसी इससे पहले बिहार बंगाल यूपी में चुनावों के दौरान मुसलमानों के ज्यादातर लोकल मसलों पर ऐसी ही।मुखरत दिखाकरकुछ सफलता हासिल की है।अब गुजरात मे सभी गैर मुस्लिम लीडरों की अनदेखी झेल रहे स्लाटर हाऊस मसले को कुरेदकर ओवैसी क्या कुछ हासिल कर पाते है- यह देखनेवाली बात होगी।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply