-डॉ. राजकुमार मिश्र-
नई दिल्ली ,09 नवंबर 2022(घटती-घटना)। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज साफ कर दिया कि दिल्ली नगर निगम के चुनाव में अन्य सभी मुद्दों से बड़ा मुद्दा कूड़े के पहाड़ों का ही रहेगा।पंद्रह सालों से निगम पर काबिज भाजपा ने कूड़े के निस्तारण की कोई परवाह नही की जिससे कूड़े के बड़े बड़े पहाड़ खड़े हो चुके हैं जिससे जनता का दम घुट रहा है।
उपमुख्यमंत्री गाजीपुर लैंडफिल साइट पर कूड़े के पहाड़ों का अवलोकन करने पहुंचे और फिर भाजपा पर जनता की आंखों में धूल झोंकने का आरोप लगाते हुए कहा कि समस्या का निस्तारण करने का दावा करते हुए कूड़े के जिस पहाड़ की ऊंचाई को कम दिखाया गया दरअसल उतने कूड़े को निगम ने वर्षों से खाली पड़ी आसपास की जमीन पर ही फैलाकर समस्या को और भी बढ़ाने का ही काम कर डाला है। आम आदमी पार्टी को दिल्ली की जनता नगरनिगम में पूर्ण बहुमत देकर इस दमघोंटू समस्या से मुक्ति पाने के लिए वोट डालने का इंतजार कर रही है।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …