अम्बिकापुर@घुनघुट्टा नदी में डूबने से युवक की मौत

Share

  • संवाददाता –
  • अम्बिकापुर , 08 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)।.अपने पांच दोस्तों के साथ घुनघुट्टा नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई। सूचना पर दरिमा पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलवाकर शव को निकलवाया। गहरे पानी में फंसे रहने के कारण शव निकालने में एसडीआरएफ की टीम को लगभग 3 घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। फिलहाल पुलिस मामले में मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोनू उर्फ अबूल कलाम उम्र 21 वर्ष झारखंड के लातेहार जिले का रहने वाला था। वह अंबिकापुर स्थित नावागढ़ में किराए के मकान में रहकर काम करता था। मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे अपने पांच दोस्तों के साथ घुनघुट्टा नदी में नहाने गया था। नहाने के दौरान पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में जाकर डूब गया। इस दौरान दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की पर सफल नहीं हुए। सूचना पर दरिमा पुलिस 11.30 बजे मौके पर पहुंची और ममले की जांच की। इस दौरान एसडीआरएफ की टीम को बुलवाकर उसे निकालने की कोशिश की गई। पर गहरे पानी में फंसने के कारण पता नहीं चल रहा था। लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने उसकी लाश को बाहर निकाला। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply