बैक-टू-बैक लिखे 2 पत्र
रायपुर,08 नवम्बर 2022। सीएम भूपेश बघेल ने नागरिक आपूर्ति निगम, और चिटफंड घोटाले की जांच की मांग की है। उन्होंने इस सिलसिले में ईडी को दो पत्र लिखा है। सीएम ने जोर देकर कहा कि चिटफंड घोटाला कर ग्रामीणों का पैसा लूटा गया है, उसकी जांच क्यों नहीं की जा रही है। मनी लॉड्रिंग केस में ईडी प्रदेश के कारोबारियों, और अफसरों की जांच कर रही है।
आईएएस समीर विश्नोई समेत 3 कारोबारी न्यायिक हिरासत में है। इन सबके बीच सीएम ने ईडी को चिट्ठी भेजी है। उन्होंने चिट्ठी में नान घोटाला, और चिटफंड केस की जांच की मांग की है। सीएम ने कहा कि नान घोटाले में मैडम सीएम और नेताओं के नाम भी आए हैं। इस केस की जांच होनी चाहिए।
सीएम ने आगे कहा चिटफंड घोटाला कर ग्रामीणों का पैसा लूटा गया है। इसकी जांच क्यों नहीं हो रही है। उन्होंने इसकी जांच की मांग की है।
भूपेश के पत्र पर रमन बोले – हर मामले में दखल नहीं देती ईडी
छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल ने मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर खारुन तट पर डुबकी लगाई। अब पूर्व सीएम डा. रमन सिंह ने बघेल के डुबकी लगाने पर निशाना साधा है। डा. रमन ने कहा है कि, सीएम डुबकी लगाते हैं, गुलाटी मारते हैं, उनकी ये आदत पुरानी है।
सीएम ने प्रदेश की जनता से जितने वादे किए, जितनी घोषणाएं कीं… सबसे पलटी मार गए। छत्तीसगढ़ की जनता उनको पलटु राम के नाम से याद रखेगी। सीएम दूसरे प्रदेशों में जाकर झूठे वादे कर रहे हैं। डा. रमन ने सीएम भूपेश बघेल के ईडी को लिखे पत्र पर कहा है कि, सरकार को अपनी जांच एजेंसियों पर भरोसा नहीं है। राज्य पुलिस ने जो रिपोर्ट तैयार की पहले उसे तो सार्वजनिक करें सीएम। जांच एजेंसियां बोल चुकी हैं कि, इसमें कोई प्रमाण और तथ्य नहीं है। भूपेश बघेल जबरदस्ती की बातें करते हैं। श्वष्ठ की जांच प्रक्रिया अलग होती है, हर मामले में श्वष्ठ दखल नहीं देती।
नान में जिन्होंने सबसे बड़ी गड़बड़ी की उन्हें बचाने के लिए तो प्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट में पूरी शक्ति लगा रही है। उल्लेखनीय है कि बघेल ने नान घोटाले और चिटफंड घोटाले की जांच के लिए ईडी को पत्र लिखा है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …