अम्बिकापुर,@कृषि विभाग द्वारा जनचौपाल के 11 आवेदनो΄ का किया गया निराकरण

Share

अम्बिकापुर, 07 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। हर म΄गलवार को आयोजित होने वाले कलेटर जनचौपाल मे΄ कृषि विभाग द्वारा अब तक 11 आवेदनो΄ का गुणवाा पूर्ण निराकरण किया गया है। कलेटर श्री कु΄दन कुमार के द्वारा जनचौपाल के सभी आवेदनो΄ को समय पर निराकृत करने के निर्देश दिए गए है।
कृषि विभाग द्वारा जनचौपाल के आवेदनो΄ के निराकरण अ΄तर्गत तहसील दरिमा के ग्राम बेलखरीखा निवासी श्रीमती सीमा यादव के ससुर जो कारागार मे΄ निरूद्ध होने कारण बै΄क खाता का ई-केवायसी पूर्ण नही΄ हो पा रहा था जिसके कारण किसान सम्मान निधि की राशि बै΄क खाते मे΄ जमा नही΄ हो रहा थ् श्रीमती सीमा यादव ने अपने आवेदन मे΄ बताया है कि उनके ससुर के नाम से ग्राम बेलख़रीखा मे΄ कृषि भूमि है तथा लखनपुर के छाीसगढ़ ग्रामीण बै΄क मे΄ बचत खाता है। उनके ससुर के के΄द्रीय कारागार अम्बिकापुर मे΄ निरूद्ध होने के कारण बै΄क का ई-केवायसी नही΄ हो पा रहा था। कलेटर के निर्देश पर जेल एव΄ कृषि विभाग के सहयोग से ई-केवायसी पूर्ण कराया गया जिससे सम्मान निधि की राशि बै΄क खाते मे΄ जमा हो गई। इसी प्रकार लखनपुर तहसील के ग्राम जनकपुर निवासी किसान श्री सुधीर ने जनचौपाल मे΄ प्रधानम΄त्री सम्मान निधि का लाभ दिलाने की मा΄ग की थी।
कृषि विभाग द्वारा किसान को प्रधानम΄त्री किसान सम्मान निधि योजना मे΄ प΄जीकृत कर दिया गया है जिससे अब किसान सुधीर को योजना का लाभ मिल जाएगा।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply