-संवाददाता –
बैकुण्ठपुर 7 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। जिले के सभी ब्लॉकों में नेहरू युवा केंद्र संगठन के वालंटियर द्वारा यूनिसेफ के साथ मिलकर जिला युवा अधिकारी पवन कुमार के मार्गदर्शन में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। सभी 5 ब्लॉक के वालंटियर अपने फोकस 5-5 गांव में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत वहां के स्कूल आंगनबाड़ी सार्वजनिक स्थल दर्शनीय स्थल की साफ सफाई कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि पिछले 5 दिनों में नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा 42 गांव के अलग-अलग स्थानों में सफाई की गई। ग्रामीण एवं युवाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की के साथ ही उन्हें मास्क, टोपी, हैंड ग्लव्स, कचरा संग्रहण के लिए पॉलीबैग का वितरण किया जा रहा है। यूनिसेफ द्वारा संचालित स्वच्छता कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र संगठन के जिला युवा अधिकारी ब्लॉक वालंटियर के साथ ही सभी गांव में बनाए गए युवा मंडल युक्ति मंडल के सदस्य सरपंच पंच ग्राम वासी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं एवं समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूक लाने का प्रयास कर रहे हैं। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र बैकुंठपुर के एमटीएस राजीव साहू, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक चंद्र केश्वर, विवेक, फूल कुमार, अंकिता, हरि ओम, विजय, अजीत, सीता, प्रवीण,गौसिया, गांव में गांव में जाकर स्वच्छता अभियान करा रहे हैं।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …