ASSAM HS RESULT

हमीरपुर@कहीं भारी न पड़ड़ जाए अग्निवीर योजना

Share


-घटती घटना समाचार-
हमीरपुर ,07 नवम्बर 2022।
अग्निवीर योजना घोषित होने के बाद हिमाचल विधानसभा का चुनाव होने जा रहा है मगर सत्ता में वापसी के लिए प्राणप्रण से लगी हुई भाजपा अपनी सभाओं में अग्निवीर योजना का उल्लेख तक नही कर रही है जबकि देश मे क्रांतिकारी बदलाव का मोदीजी को श्रेय देने के लिए नोटबन्दी तक की सराहना खूब बखानी जारही है। दरअसल भाजपा को शायद आभास हो गया हो गया है कि अग्निवीर योजना हिमाचल के युवाओं के गले उतर नही पाई है उल्टे वे इसे छलावा ही समझ रहे हैं और चुनाव में अपने वोट के जरिए अपने विरोध को व्यक्त कर सकते हैं जिसका प्रभाव सिर्फ हिमाचल तक ही सीमित नही रहेगा।


Share

Check Also

बोकारो,@ बोकारो स्टील प्लांट में विस्थापितों पर लाठी चार्ज में युवक की मौत के खिलाफ बोकारो बंद

Share बोकारो,04अप्रैल 2025 (ए)। बोकारो स्टील प्लांट में नौकरी की मांग को लेकर आंदोलित विस्थापितों …

Leave a Reply