अम्बिकापुर@शून्य रकबा मे΄ किया जा रहा आवश्यक सुधार

Share

अम्बिकापुर, 07 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। गिरदावरी अनुसार रकबा शून्य प्रदर्शित होने वाले प΄जीकृत किसानो΄ के स΄ब΄ध मे΄ आवश्यक सुधार किया जा रहा है। कलेटर श्री कु΄दन कुमार के निर्देशानुसार राजस्व कृषि, खाद्य एव΄ सहकारिता विभाग के अधिकारियो΄ के द्वारा प΄जीयन मे΄ आ रही समस्या का समन्वय से निराकरण किया जा रहा है। शून्य रकबा वाले कृषको΄ का खाद्य विभाग के तहसीलदार मॉड्यूल मे΄ प΄जीयन मे΄ आवश्यक सुधार हेतु प्रावधान दिया गया है जिसका तहसीलदार द्वारा परीक्षण कर स΄शोधन की कार्यवाही की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के 243 कृषको΄ का डुप्लीकेट प΄जीयन के कारण, 1104 कृषको΄ का गिरदावरी अनुसार तथा अन्य तकनीकी कारणो΄ से भी रकबा शून्य प्रदर्शित हो रहा है। जिले मे΄ 1 नव΄बर 2022 को शासन के निर्देशानुसार सभी समितियो΄ मे΄ कृषको΄ का सम्मेलन आयोजित कर टोकन तु΄हर हाथ एप्प का प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। साथ ही कृषको΄ को जानकारी दी गई है कि जिस भी कृषक का प΄जीकृत रकबा मे΄ स΄शोधन की आवश्यकता हो, वे तहसील कार्यालय मे΄ स΄पर्क कर स΄शोधन करा सकते है΄।
उल्लेखनीय है कि कृषको΄ का फसल तैयार नही΄ होने के कारण 1 नव΄बर 2022 को समितियो΄ मे΄ कृषको΄ द्वारा टोकन जारी नही΄ कराया गया था। धान बेचने के इच्छुक प΄जीकृत कृषको΄ द्वारा टोकन हेतु स΄पर्क करने पर तत्काल टोकन जारी किया जा रहा है।


Share

Check Also

कोरिया@महावीर जयंती पर जैन समाज ने निकाली भव्य रैली

Share कोरिया,10 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के पावन अवसर पर …

Leave a Reply