- विधायक को याद आई जनता,दिखने लगी विधायक की संवेदनशीलता, बांटा कंबल।
- बैकुंठपुर विधायक चार साल बाद अब पहुंचने लगीं जनता के बीच, जनता की परेशानियों की लेने लगीं सुध।
- चार साल तक विधायक नहीं देखी जाती रहीं क्षेत्र में, नहीं ली कभी जनता की सुध।
- स्थानीय विधायक को दिखने लगा 2023, क्या इसलिए आई गरीबों की याद?
–रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 7 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। बैकुंठपुर विधायक को अब चुनाव नजदीक आते ही जनता की याद आने लगी है और अब उन्हें जनता के बीच लगातार जाते देखा जा रहा है और उनकी समस्याओं को जानने की कोशिश करते भी देखा जा रहा है। बैकुंठपुर विधायक क्षेत्र भ्रमण करते हुए राष्ट्रपति दत्तक पुत्र पंडो बस्ती पहुंची जहां उनके साथ नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा सिंह भी साथ थीं और वहाँ उन्होंने वहां कंबल वितरण किया और उन्हें मुख्य धारा में शामिल करने का वादा किया। बैकुंठपुर विधायक के इस क्षेत्र भ्रमण और कंबल विरतण को चुनाव के समीप आते ही जनता की याद आने लगी जैसा मानकर चला जा रहा है और देखा जा रहा है। 2023 में विधानसभा चुनाव है और चुनाव नजदीक आते ही नेताओं को जनता की याद आना स्वाभाविक माना जाता है, वैसे तो हर नेता जनता के बीच जाकर अपनी उपलब्धियों को गिनवाता है और समस्याओं को सुनकर उसके समाधान की बात करता है लेकिन बैकुंठपुर विधायक चार सालों तक वैसे भी जनता से दूर रहीं हैं और क्षेत्र भ्रमण में कमजोर रहीं हैं ऐसे में उपलब्धि गिनवाने का सवाल तो नहीं उठता लेकिन समस्याओं के समाधान की बात वह कर सकतीं हैं और कर भी रहीं हैं।
बैकुंठपुर विधानसभा वैसे किसी विधायक के भ्रमण के हिसाब से सबसे उपयुक्त माना जाता है और कोई भी क्षेत्र पहुंच विहीन नहीं है और यदि चाहें तो एक ही दिन में पूरा भ्रमण किया जा सकता है लेकिन फिर भी विधायक का क्षेत्र में कम ही पहुंच पाना हमेशा जनता के लिए सवाल रहा और जो चर्चा का भी विषय रहा। अब चुनाव नजदीक है और जनता के बीच जाना ही पड़ेगा इसलिए विधायक अब जनता के बीच पहुंच रहीं हैं ऐसा माना जा रहा है। बैकुंठपुर विधानसभा में इसके पूर्व के जितने भी विधायक रहे कोई भी जनता से इतना दूर नहीं रहा जितना वर्तमान विधायक हैं।
क्या जनता को ठंड लगती है विधायक को चार साल बाद आई याद?
बैकुंठपुर विधायक अंबिका सिंहदेव, नगर पालिका परिषद नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह पहुंचे पंडो बस्ती दत्तक पुत्र को बांटे गए गर्म कपड़े, कड़ाके की ठंड अभी पढ़ना शुरू नहीं हुआ है पर कड़ाके की ठंड पड़ेगी जिसमें बिना गर्म कपड़े के रहना काफी मुश्किल हो जाता है, हर वर्ष ठंड के कारण कई लोगों की जान चली जाती है, इसी को देखते हुए बैकुंठपुर विधायक व संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन अंबिका सिंहदेव, नगर पालिका परिषद नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह एवं जिला प्रशासन के सहयोग से ग्राम कंचनपुर में कई वर्षों से रह रहे पंडो जनजाति के लोगो के गांव में जाकर गर्म कपड़े का वितरण किया गया, अपने बीच में लाडली विधायक अंबिका सिंहदेव को पाकर खुशी तो उन्होंने जाहिर की साथी अपने विधायक को पहचान भी गए की यही उनके क्षेत्र की विधायक है, कंचनपुर ग्राम के पंडोपारा के गरीब लोगों ने अपने बीच क्षेत्रीय विधायक व संसदीय सचिव को पाकर अभिभूत हुए, उनके द्वारा कहा गया कि वे क्षेत्र की पहली विधायक है जो ठंड से पहले हम गरीबों की सुध लेकर कंबल बांट रही है, यह समर्थको का कहना है बाकि उनके मन में क्या है वह तो 2023 में पता चलेगा? नगर पालिका अध्यक्ष शिवपुर चरचा लालमुनि यादव, मंडी अध्यक्ष बृजवासी तिवारी, विधायक प्रतिनिधि रामकृष्ण साहू, बैकुंठपुर तहसीलदार मनहरण राठिया एवं अन्य अधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
2023 की तैयारी तो नहीं?
विधानसभा 2023 को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है अब बहुत दिन बचे नहीं है और 2023 की तैयारी राजनीतिक दलों की शुरू हो गई है चाहे वह पक्ष हो या फिर विपक्ष, सत्ता पक्ष की स्थानीय विधायक अंबिका सिंहदेव को भी अब जनता की फिक्र होने लगी है जनता के पास जाना है उनसे जुड़ाना शुरू है उनकी समस्या सुनना है और उसका समाधान करना है, यह सब अब उन्हें याद आ चुका है जिसे लेकर वह अब जनता के बीच जाने लगी हैं और जनता की समस्याओं से रूबरू होने का प्रयास कर रही हैं पर यह प्रयास सिर्फ 2023 के लिए है या फिर वास्तव में हृदय परिवर्तन हो गया है? कंबल वितरण के दौरान श्रीमती सिंहदेव के द्वारा कहा गया आपकी हर समस्याओं का समाधान किया जाएगा एवं समाज की मुख्यधारा से आप को जोड़ने का पूरा प्रयास मैं करूंगी, मुख धारा से जोड़ने में शायद उन्हें विलंब हो गया है पर देर से ही सही उन्होंने जनता के बीच जाना तो शुरू किया, उनकी याद तो आई यही समझ कर जनता उन्हें दोबारा फिर अपने बिच ला सकती हैं।