हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस
डॉ.राजकुमार मिश्र-
गांधीनगर, ,07 नवम्बर 2022। मोरबी के झूलते पुल के टूट जाने से उसपर मौजूद करीब तीन सौ से ज्यादा लोग हताहत हो गए थे मगर शीघ्र होने जारहे विधान सभा चुनाव को देखते हुए इस गम्भीर हादसे पर पुलिस और मोरबी जिला प्रशासन ने हर मुमकिन लीपापोती करने में कोई कसर नही छोड़ी।यहां तक हिमाकत की गई कि हादसे के मुख्य आरोपी का नाम और वल्दियत तक एफआईआर में स्पष्ट रूप से दर्ज तक नही की गई। लोगों का यह आरोप कलेक्टर एसपी और मोरबी नगरपालिका ने अनसुना कर दिया कि कथित मुख्य आरोपी भाजपा को मोटा चंदा दिया करता है जिसके कारण उसे बचाने की कोशिश की गई और मामूली हैसियत वाले 9 लोगो को सींखचों के पीछे डाल दिया गया।
लेकिन इतने हौलनाक हादसे का सिर्फ चुनावी कारणों से हर स्तर पर इतने दिनों तक जारी दुर्लक्ष्य पर गुजरात का हाई कोर्ट चुप नही रह सका।हाई कोर्ट ने आज खुद संज्ञान लिया और राज्य सरकार नगरपालिका और जिलाप्रशासन को नोटिस जारी करके अगली सुनवाई 14 नवम्बर निर्धारित की है।तबतक सभी पक्षों को अपने जबाब दाखिल कर देने होंगे।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …