गांधीनगर@नहीं बचेंगे मोरबी हादसे के सफेदपोश अपराधी

Share


हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस
डॉ.राजकुमार मिश्र-
गांधीनगर, ,07 नवम्बर 2022
। मोरबी के झूलते पुल के टूट जाने से उसपर मौजूद करीब तीन सौ से ज्यादा लोग हताहत हो गए थे मगर शीघ्र होने जारहे विधान सभा चुनाव को देखते हुए इस गम्भीर हादसे पर पुलिस और मोरबी जिला प्रशासन ने हर मुमकिन लीपापोती करने में कोई कसर नही छोड़ी।यहां तक हिमाकत की गई कि हादसे के मुख्य आरोपी का नाम और वल्दियत तक एफआईआर में स्पष्ट रूप से दर्ज तक नही की गई। लोगों का यह आरोप कलेक्टर एसपी और मोरबी नगरपालिका ने अनसुना कर दिया कि कथित मुख्य आरोपी भाजपा को मोटा चंदा दिया करता है जिसके कारण उसे बचाने की कोशिश की गई और मामूली हैसियत वाले 9 लोगो को सींखचों के पीछे डाल दिया गया।
लेकिन इतने हौलनाक हादसे का सिर्फ चुनावी कारणों से हर स्तर पर इतने दिनों तक जारी दुर्लक्ष्य पर गुजरात का हाई कोर्ट चुप नही रह सका।हाई कोर्ट ने आज खुद संज्ञान लिया और राज्य सरकार नगरपालिका और जिलाप्रशासन को नोटिस जारी करके अगली सुनवाई 14 नवम्बर निर्धारित की है।तबतक सभी पक्षों को अपने जबाब दाखिल कर देने होंगे।


Share

Check Also

अम्बिकापुर @ कलम बंद का सैंतालीसवां दिन @ खुला पत्र @तुगलकी फ रमान के विरूद्ध कलमबंद अभियान

Share छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के विभाग जनसंपर्कके द्वारा स्वास्थ्य मंत्री श्री श्यामबिहारी जायसवाल के विभाग …

Leave a Reply

error: Content is protected !!