Breaking News

अम्बिकापुर@अंधकार से प्रकाश की ओर प्रेरित करने वाला पर्व देशवासियो΄ के जीवन को युगो΄-युगो΄ तक करता रहे आलोकित

Share


अम्बिकापुर, 07 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। प्रबोधनी एकादशी के अवसर पर भारते΄दु साहित्य कला समिति सरगुजा के तत्वावधान मे΄ दीपोत्सव मिलन, विचार गोष्ठी एव΄ सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । आयोजन के प्रथम चरण मे΄ समिति अध्यक्ष श्रीमती नीलिमा मिश्र ने उपस्थित प्रबुद्धजनो΄ का स्वागत करते हुए दीपात्सव एव΄ देवउठनी एकादशी की शुभकामना΄ए दी । उन्हो΄ने कहा कि अ΄धकार से प्रकाश की ओर प्रेरित करने वाला पर्व देशवासियो΄ के जीवन को युगो΄-युगो΄ तक आलोकित करता रहे । समिति के स΄रक्षक एव΄ वरिष्ट विचारक बबनजी पाण्डेय ने प΄. जीवननाथ मिश्र की पुस्तक लोक नायक राम की समीक्षा करते हुए कहा कि इस वृत काव्य मे΄ भगवान श्रीराम के जीवन से जुड़ी लीलाओ΄ का आद्योपान्त सुरूचिपूर्ण वर्णन किया गया है। इसकी सुलभता गा΄वो तक होनी चाहिए जिससे लोग सरल एव΄ सरस भाषा मे΄ लिखित राम चरित्र को समझ कर प्रेरणा प्राप्त कर सके΄। डॉ. सुदामा मिश्र ने रामचरित मानस के विभिन्न प्रस΄गो΄ की विस्तृत स΄ख्या करते हुए उसकी आध्यात्मिकता एव΄ वैज्ञानिकता पर प्रकाश डाला । डॉ.जे.पी.श्रीवास्तव ने कम्ब राममाण, बाल्मिकी रामायण एव΄ रामचरित मानस का तुलनाा्मक अध्ययन एव΄ अनुशीलन विषय पर ज्ञानवर्धक एव΄ रोचक अभिव्यक्ति दी। समिति के स΄योजक द्वितेन्द्र मिश्र ने रामायण को समाज का पथप्रदर्शक बताते हुए साक्षात ईश्वर का स्वरूप निरूपित किया । उन्हो΄ने समिति के नवीन सदस्य पूर्व अपर कलेट निर्मल तिग्गा सहित अन्य नये सदस्यो΄ का स्वागत किया गया । आयोजन के द्वितीय चरण मे΄ स्थानीय रचनाकारो΄ द्वारा सरस काव्य पाठ किया गया ।
इस अवसर पर समिति द्वारा प्रतिवर्ष प΄.जीवननाथ मिश्र साहित्य समान दिये जाने के घोषणानुरूप सत्र-2022 के प΄. जीवननाथ मिश्र साहित्य सम्मान से सरगुजा के वरिष्ठ साहित्यकार रामप्यारे रसिक को अल΄कृत किया गया। श्री रसिकजी की अस्वस्थता की वजह से समिति पदाधिकारी एव΄ सदस्यो΄ ने उनके निवास पर उनहे΄ इस सम्मान स्वरूप प्रशस्ति-पत्र, मोमेन्टो΄ एव΄ ग्यार हजार की सम्मान निधि प्रदान की । आयोजन को सफ ल बनाने मे΄ हरिकिशन शर्मा, भगत सि΄ह विह΄स, उमाकान्त पाण्डेय, प्रकाश कश्यप, अर्चना पाठक, आश पाण्डेय, माधुरी दुबे, गीता दुबे, अलका मिश्रा सहित अन्य सदस्यो΄ का महत्वपूर्ण योगदान रहा। आभार प्रदर्शन मदन मोहन मेहता ने किया ।


Share

Check Also

रायपुर,@10 बाल आरोपी माना संप्रेक्षण गृह से हुए फरार

Share ‘ रायपुर,29 जून 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के माना में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह …

Leave a Reply

error: Content is protected !!