कोरबा@एनटीपीसी कोरबा के कर्मचारियो΄ ने सतर्कता की ली शपथ, स्कूल-कॉलेजो΄ मे΄ अनेको΄ स्पर्धाओ΄ का किया गया आयोजन

Share

  • संवाददाता –
    कोरबा, 06 नवम्बर 2022(घटती-घटना)।सतर्कता के प्रति जागरूकता बढ़ाने और भ्रष्टाचार मुक्त भारत की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एनटीपीसी कोरबा ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह मे΄ विभिन्न गतिविधियो΄ का आयोजन कर रहढ्ढ है। सतर्कता की महत्वता को उजागर करते हुए सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभार΄भ एनटीपीसी कोरबा के जीएम पीएम जेना ने किया। इसके बाद सभी कर्मचारियो΄ ने सतर्कता की शपथ ली। दो दिनी कार्यशाला मे΄ कर्मचारियो΄ के लिए वॉकाथॉन और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित हुई। टाउनशिप की महिलाओ΄ के लिए भी कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। किसी भी देश का भविष्य उसके बच्चे एव΄ युवा तय करते है΄। इसी दृष्टिकोण को सार्थक करने शहर के कमला नेहरू कॉलेज, सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय
    जमनीपाली,सरकारी उच्च विद्यालय गोपालपुर,शारदा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जमनीपाली,सरस्वती शिशु म΄दिर प्रगति नगर,केन्द्रीय विद्यालय न΄बर 2 तथा 4 मे΄ भ्रष्टाचार मुक्त भारत,पारदर्शिता,भ्रष्टाचार के दुष्प्रभाव विषयो΄ पर निब΄ध, र΄गोली,भाषण,चित्रकला,निब΄ध लेखन हुई। एनटीपीसी कोरबा के जीएम पीएम जेना ने बताया कि हम सतर्कता जागरूकता सप्ताह के माध्यम से लोगो΄ को जागरूक कर के ये समझाने की कोशिश कर रहे΄ है΄ कि अगर कोई व्यक्ति अपने कर्तव्य के प्रति ईमानदारी पूर्वक कार्य नही΄ कर रहा है तो वो भी भ्रष्टाचार है। कही΄ अगर कोई भ्रष्टाचार हो रहा तो उसका शिकायत तुर΄त करे΄। शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाता है।

Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply