-संवाददाता –
बैकुण्ठपुर 6नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। थाना पोडी में प्रार्थी राकेश कुमार पिता स्वर्गीय रूपसाय निवासी हल्दीबाड़ी का रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 29.10.22 को पोड़ी ग्राउंड के पास नशे में शो गया था तब इसकी मोटरसाइकिल पैशन प्रो क्रमांक सीजी 16 सीई 1583 एवं जेब में रखा एक जिओ कंपनी का मोबाइल कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है करन उर्फ बबलू द्वारा चोरी करने का संदेह बताया घटना की जानकारी तत्काल पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा जिला एमसीबी को अवगत कराया गया, जिनके द्वारा तत्काल कार्यवाही कर चोरी के आरोपी को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया नगर पुलिस अधीक्षक पीपी सिंह के मार्गदर्शन में टीम बनाकर तत्काल आरोपी की पतासाजी की गई, काफी प्रयास कर बबलू उर्फ करन कुमार पिता स्वर्गीय हीरालाल उम्र 26 वर्ष निवासी पोड़ी को पकड़ा जाकर घटना के बारे में पूछने पर प्रार्थी का मोटरसाइकिल एवं एक जिओ कंपनी का मोबाइल चोरी करना बताया, जिसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल एवं मोबाइल सेट कीमती जिस की लगभग 20 हजार बरामद कर जप्त किया गया, आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पोड़ी उप निरीक्षक सुनील सिंह प्रधान आरक्षक दानिश शेख, अशोक एकका आरक्षक मोहम्मद शहबाज, नियाजुउद्दीन आदि का सराहनीय योगदान रहा।
