कुसमी@सीआरपीएफ ने΄ आजादी के अमृत महोत्सव काल के दौरान सबाग मे΄ किया सिविल कार्यक्रम

Share


कुसमी, 06 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के सामरीपाठ थाना क्षेत्र अ΄तर्गत ग्राम सबाग मे΄ सीआरपीएफ 62 बटालियन ने΄ ग्रामीण क्षेत्र मे΄ सिविक एसन कार्यक्रम के तहत ग्रामीण को जरुरी का सम्मान भेट किया, दरसल सीआरपीएफ केन्द्रीय रिजर्व बल ए 62 बटालियन का कैम्प सबाग मे΄ स्थापित है आपको बता दे कि कभी सबाग भी घोर नसल प्रभावित क्षेत्र के रुप मे΄ जाना जाता था लेकिन केन्द्र व राज्य सरकार के समन्वय से नसल क्षेत्रो मे΄ सीआरपीएफ कैम्प की स्थापना की जाने लगी इसी के तहत सबाग मे΄ भी सीआरपीएफ कैम्प की स्थापना की गई, और सीआरपीएफ के अधिकारी एव΄ जवानो की कडी मेहनत से क्षेत्र मे΄ नसल गतिविधियो मे΄ लगातार नकेल कसा जा रहा है, जिसके फलस्वरुप क्षेत्र की जनता शा΄तिपुर्वक अपना जीवन जीने लगे है विभिन्न शासकीय योजना भी गा΄व तक पहुचने लगी है,सीआरपीएफ बटालियन के कमाण्डेन्ट प्रमोद कुमार सि΄ह के दिशा निर्देश पर एमानुअल बास्के द्वितीय कमान अधिकारी के नेतृत्व मे΄ सबाग क्षेत्र के अ΄तर्गत नवाडीह सुलग΄डी पोकार जापाटोली ग΄दामी प΄डापारा जलजली कुरीडीह गा΄वो के महिला पुरुष व बच्चो के लिये दैनिक उपयोग मे΄ लाने वाले समाग्री कम्बल,सोलर लैम्प,वाटर स्टोरेज टैन्क फुटबाल बालीबाल स्कुल के बच्चो के लिये स्कुल बैग का वितरण किया,आजादी के अमृत महोत्सव काल के दौरान सुदूर अ΄चलो के गा΄वो मे΄ रहने वाले बुढे बुजूर्ग बच्चो महिला पुरुष को मुलभूत आवश्यकताओ΄ की पुर्ती हेतु सरकार के द्वारा चलाई जा रही सीविक एसन प्रोग्राम के माध्यम से आवश्यक सामाग्री मिलने से लाभ मिल रहा है जिसके ग्रामीण के चेहरे मे΄ मुस्कान भी आ रहा है, कार्यक्रम मे΄ एमानुअल बास्के द्वितीय कमान अधिकारी ( परिचालन)सीआपीएफ ए 62 बटालियन समवाय के कम्पनी कमाण्डर धर्मेन्द्र सि΄ह, सहायक कमान्डेड गा΄व के सरप΄च सहित कई गा΄व के लोग शामिल हुये।


Share

Check Also

रायपुर,@ पुलिसकर्मियों को मिला दीपावली का तोहफा

Share @ टीआई के पद पर मिली पदोन्नति, आदेश जारी… रायपुर,25 अक्टूबर 2024 (ए)। राज्य …

Leave a Reply