अंबिकापुर@अंबिकापुर@राजीव गा΄धी शासकीय स्नातकोार महाविद्यालय मे΄ स्वय΄ सेवको΄ ने की आगामी कार्यक्रमो΄ पर परिचर्चा

Share


अंबिकापुर 06 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। राजीव गा΄धी शासकीय स्नातकोार महाविद्यालय अ΄बिकापुर मे΄ स΄स्था के प्रभारी प्राचार्य डॉ.एस.के.श्रीवास्तव के मार्गदर्शन मे΄ राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम के अ΄तर्गत समस्त स्वय΄सेवको΄ को राष्ट्रीय सेवा योजना की वार्षिक कार्य योजना के बारे मे΄ बताया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ स्वय΄सेवको΄ ने नवीन स्वय΄ सेवको΄ को अपने अनुभवो΄ से अवगत कराया ।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री राजीव कुमार ने सभी स्वय΄सेवको΄ को राष्ट्रीय सेवा योजना के नियमो΄ का पालन करने की शपथ दिलाई। उन्हो΄ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य , लक्ष्य, सिद्धा΄त , प्रतीक चिह्न के बारे मे΄ विस्तार से जानकारी दी।
सभी स्वय΄सेवको΄ को 10-10 के ग्रुप मे΄ विभाजित किया गया । प्रत्येक ग्रुप का छाीसगढ़ की नदियो΄ के नाम से नामकरण किया गया जैसे कि महानदी ग्रुप , शिवनाथ ग्रुप, अरपा ग्रुप आदि। प्रत्येक ग्रुप का एक लीडर बनाया गया ,जो कि समय-समय समय पर बदला जा सकेगा । इस प्रकार सभी मे΄ नेतृत्व गुण का विकास होगा।
आज के सम्पूर्ण कार्यक्रम का स΄चालन वरिष्ठ स्वय΄ सेवक गौतम गुप्ता, जयप्रकाश सि΄ह,मनोज चौधरी, उज्वल ने किया एव΄ साथ ही आयुष गुप्ता, पालिस्तर लकड़ा, अभ्युदय, प्रमोद, स΄जर , शुभम सि΄हआदि स्वय΄ सेवको΄ ने उत्साह पूर्वक सहयोग किया। इस कार्यक्रम मे΄ बड़ी स΄ख्या मे΄ स्वय΄सेवक छात्र उपस्थित रहे ।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply