भोपाल ,06 नवम्बर 2022। राजधानी भोपाल में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। राजधानी के कोलार इलाके में आवारा कुत्ते ने एक चार साल की मासूम पर हमला कर दिया। इस दौरान बच्ची घायल हो गई। हैरानी की बात ये है कि नगर निगम की टीम जब कुत्तों को पकड़ने आई तो एक पेट लवर महिला ने ये कहते हुए उन्हें रोका की आवारा कुत्ते नहीं यहां के बच्चे आवारा हैं।
जानकारी के मुताबिक बच्ची घर के पास खेल रही थी, तभी झुंड में से एक कुत्ता बच्ची पर टूट पड़ा। लोगों ने उसे बचाया। मोहल्ले वालों की शिकायत पर जब नगर निगम की टीम कुत्तों को पकड़ने पहुंची तो एक पेट लवर महिला आड़े आ गई। लोगों का आरोप है कि महिला ने टीम को कुत्तों को नहीं ले जाने दिया। घायल बच्ची के परिजन ने पेट लवर महिला की कोलार रोड थाने में शिकायत की है।
सर्वधम कॉलोनी निवासी भगवान दास (32), पत्नी के साथ दानिश हिल्स व्यू पर मजदूरी करते हैं। उन्होंने बताया कि यह घटना बीते 3 नवंबर की है जब उनकी 4 साल की बेटी घर के पास खेल रही थी। तभी कुत्तों की झुंड में से एक कुत्ता आकर उसे नोंचने लगा है। गनीमत रही की मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल उसे कुत्तों से बचाया।
