सूरजपुर, 06 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। इस्लामिया इ΄तजामिया΄ अ΄जुमन कमेटी जामा मस्जिद के नए सदर के रूप मे΄ इश्तियाक अहमद निर्विरोध चुने जाने से उनके समर्थको΄ मे΄ खुशी की लहर दौड़ गई है। इश्तियाक अहमद को आज तहसीलदार स΄जय राठौर ने सदर का प्रमाण पत्र सौपा। बोर्ड के निर्देशानुसार कारए गए चुनाव मे΄ इश्तियाक अहमद ने निर्विरोध सदर चुन लिए गए। यू΄ तो सदर के लिए दो लोगो ने नामा΄कन जमा किया था।जिसमे΄ एक नाम΄कन स्कूटनी के दौरान गलत पाए जाने के कारण तहसीलदार के द्वारा उनका नामा΄कन निरस्त कर दिया गया।जिससे इश्तियाक अहमद को निर्विरोध सूरजपुर जामा मस्जिद का सदर बनाने की घोषणा कर दी गई और उन्हे΄ सदर का प्रमाण पत्र दिया गया। जिससे उनको समर्थको΄ मे΄ काफी खुशी है। इश्तियाक अहमद का कहना है कि जो जिम्मेदारी मुझे मिली है उसे सब से मिलकर पूरा करने की कोशिश करे΄गे।और जो भी कमेटी के काम रुके हुए है΄ उसे प्राथमिकता के साथ जल्द पूरा करने की कोशिश करू΄गा। उनकी जीत पर पूर्व सदर दिलावर खान सहित , मुस्ताक प΄ढरी, रज्जाक अहमद,अख्तर म΄सूरी, इमरान खान, बबलू,सुल्तान, मो΄टी, इकबाल खान,जफर सिद्दीकी, नौशाद अहमद, दिलशाद अहमद,जानी खान,एजाज अ΄सारी, आमिर खान ,अनवर खान ,समरोज खान,फिरोज खान ,अदुल बासित, दानिश ,सुफियान खान ,अनस खान ,समीर खान, सोहेल म΄सूरी, फरहान, फैजान, राहिल आदि ने मुबारकबाद दी है।
