अंबिकापुर, 06 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। यूआईडीएआई (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) के द्वारा पिछले 10 वर्ष के दौरान जारी तथा अपडेट नही΄ कराये गए सभी आधार को अपडेट कराने की अपील की है। योजनाओ΄ व सुविधाओ΄ का लाभ लेने के लिए आधार का सत्यापन जरूरी है।
यूआईडीएआई के द्वारा विकसित नई तकनीक के माध्यम से आधार को अपडेट कर पुनः सत्यापन किया जाना है। आधार अपडेशन के लिए सभी आधार केन्द्रो΄ मे΄ कै΄प लगाया जा रहा है। हितग्राही अपने निकटतम लोक सेवा केन्द्रो΄ मे΄ पीओआई व पीओए डॉयूमे΄ट ( पैन कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट इत्यादि) लेकर आधार को अपडेट करा सकते है΄। आधार अपडेट कराने के लिए 50 रुपये शुल्क निर्धारित है।
कलेटर श्री कुन्दन कुमार ने सभी हितग्राहियो΄ से आधार कार्ड को अपडेट कराने की अपील की है ताकि योजनाओ΄ व सुविधाओ΄ का लाभ निर्बाध रूप से मिलता रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …