रामानुजग΄ज@ज्ञानयज्ञ परिवार का आम सभा संपन्न

Share


ग्राम वासियो΄ को योजनाओ΄ का नही΄ मिल रहा लाभ-बजर΄ग मुनि

रामानुजग΄ज 04 नवम्बर 2022 (घटती घटना) जनपद प΄चायत रामच΄द्रपुर के ग्राम प΄चायत महावीर ग΄ज मे΄ रामानुजग΄ज ज्ञान यज्ञ परिवार के द्वारा आम सभा का आयोजन प्रख्यात चि΄तक एव΄ विचारक बजर΄ग मुनि जी के मुख्य अतिथि मे΄ स΄पन्न हुआ। जिसमे΄ ग्राम के सभी सम्मानित वरिष्ठ जनो΄ सहित ग्रामवासी भारी स΄ख्या मे΄ उपस्थित हुए। आयोजित कार्यक्रम को स΄बोधित करते हुए बजर΄ग मुनि ने कहा΄ की ग्राम प΄चायत स्तर पर जो भी समस्या आ रही है उसके लिए प्रशासनिक त΄त्र एव΄ न्यायपालिका मुख्य रूप से जिम्मेवार है। यो΄कि जनहित मे΄ जो भी योजनाए΄ स΄चालित हो रही है उसका पूरा लाभ आम जनो΄ को नही΄ मिल पा रहा है और उस योजना का लाभ सााधारी नेताओ΄ के खाते मे΄ चला जा रहा है। इसलिए आप सभी ग्राम वासियो΄ से मै΄ यह बात कहना चाहता हू΄ कि एक साथ आप लोग बैठना प्रार΄भ कीजिए और अपनी अपनी समस्याओ΄ को प्रमुखता के साथ बैठक मे΄ रखिए ताकि एकजुटता के साथ आप सभी को कही΄ भी बात रखने मे΄ कोई दिक्कत नही΄ होगी। और इसी पहल से आपका ग्रामसभा मजबूत हो पाएगा। तभी समाज से ठगो΄ का साम्राज्य समाप्त किया जा सकता है। उन्हो΄ने अपने 40 साल पूर्व रामच΄द्रपुर लॉक का दौरा के बारे मे΄ बताते हुए कहा कि हमने पदयात्रा के माध्यम से एक एक गा΄व का दौरा किया था। और इसी तरह सबको एकजुट करते हुए हमने लोगो΄ को जोड़ने का काम किया। और उस समय शासन की योजना जो चलाई जा रही थी ग्राम वासियो΄ को दिलाने के लिए हमने कई ल΄बी लड़ाई सरकार से लड़ी यहा΄ तक की विद्रोह की भी स्थिति उत्पन्न हो गई थी लेकिन ईमानदार लोगो΄ के सामने बेईमान लोगो΄ की एक न चली और उनको उस समय झुकना पड़ा। आज नई पीढ़ी को ईमानदारी के साथ काम करने की जरूरत है ताकि अपने हक की लड़ाई को आगे बढ़ाया जा सके और क्षेत्र मे΄ धूर्त बदमाशो΄ का बोलबाला पर अ΄कुश लगाया जा सके तभ हम उाम समाज की कल्पना कर सकते है΄ जो विकास की दिशा मे΄ अग्रसर होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बुद्धदेव सि΄ह ने समाज को जोड़ने के प्रति विस्तार से अपनी बाते΄ रखी। इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष बी डी लाल गुप्ता,मोहन गुप्ता,जगन्नाथ सि΄ह,नारायण गुप्ता,नरेश भगत,अभ्युदय द्विवेदी,राम राज गुप्ता, सुनील विश्वास, बजर΄ग लाल गुप्ता, प्रमोद गुप्ता,शुभेन्द्र महापात्र, म΄गल प्रसाद, ज्ञानेन्द्र आर्य,श्रीका΄त सि΄ह अन्य पदाधिकारी एव΄ कार्यकर्ता सहित ग्रामवासी भारी स΄ख्या मे΄ उपस्थित रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply