बलौदाबाजार@भैंस ने 2 मुंह और 6 पैर वाले बछड़े को दिया जन्म

Share


बलौदाबाजार , 05 नवम्बर 2022। बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में एक भैंस ने अदभुत बछड़े को जन्म दिया है। इस बछड़े के दो मुंह और छह पैर है। बछड़े की जन्म के बाद उसे देखने के लिए लोगों का भीड़ उमड़ पड़ा।
ग्राम मोपर में भैंस ने इस बछड़े को जन्म दिया है। आसपास के ग्रामीण बछड़े को देखने के पहुंच रहे थे साथ ही बछड़े पर नारियल और पैसे भी चढ़ा रहे हैं।
कहते हैं न कुदरत का ​करिश्मा ही अलग होता है। कुदरत के करिश्मों के सामने साइंस भी छोटा पड़ता है। कई बार ऐसी घटनाएं सामने आ जाती है, जिसे सांइस भी साबित नहीं कर पाती। लोगो में आकषण का केंद्र बना हुआ था। हालांकि जन्म के कुछ देर बाद ही बछड़े ने प्राण त्याग दिए।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply