मेरठ,गढ़मुक्तेश्वर मेले में इस बार मवेशी बाजार पर बैन

Share


-घटती घटना समाचार –
मेरठ, 05 नवम्बर 2022। पश्चिमी उत्तरप्रदेश के सबसे विशाल,प्रसिद्ध और प्राचीन आयोजनों में शुमार होनेवाला गढ़मुक्तेश्वर मेला कार्तिक पूर्णिमा से शुरू हो चुका है और 8 नवम्बर तक जारी रहेग।हर साल इसी समय लगनेवाले इस मेले में लगभग बीस लाख से भी ज्यादा श्रद्धालु गंगा में स्नान पूजन के साथ अपने दिवंगत परिजनों की याद में दीप प्रवाहित करने के लिए शामिल होते हैं। उत्तरप्रदेश सरकार ने लम्पी वायरस से गोधन को बचाने की सावधानी के तहत इसबार गढ़मुक्तेश्वर मेले में परम्परा से लगनेवाले पशु मेले पर प्रतिबंध लगा दिया है जिससे मवेशियों के व्यापारियों और किसानों में थोड़ी मायूसी नजर आती है मगर लम्पी से होनेवाले भयंकर नुकसान से अवगत होने के कारण सभी सरकार के निर्णय का समर्थन भी करते हैं।
ध्यान रहे परम्परा और परिपाटी का निष्ठापूर्वक पालन करनेवाले बेशुमार श्रद्धालु नागरिक और किसान हर प्रकार के साधनों से सम्पन्न होने के बावजूद अपनी भैंसा बुग्गी(गाड़ी) में ही इस मेले में आते है और किसी भी मोटर(इंजन)चालित वाहन का स्तेमाल नही करते।
इस मेले में इंजन चालित वाहनो से नहीं जाते श्रद्धालु


Share

Check Also

श्रीनगर@ जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के मतदान के लिए केंद्रों के लिए रवाना हुई पोलिंग पार्टियां

Share @ सात जिलों की कुल 24 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा श्रीनगर,17 सितम्बर …

Leave a Reply