नई दिल्ली@मनीष सिसोदिया के पीए हुए गिरफ्तार

Share


नई दिल्ली,05 नवम्बर 2022। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि ईडी ने उनके पीए को गिरफ्तार कर लिया है। इस बात की जानकारी खुद डिप्टी मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर दी है। सिसोदिया ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘इन्होंने झूठी स्नढ्ढक्र कर मेरे घर रेड करवाई, बैंक लॉकर तलाश लिए, मेरे गाँव में जाँच कर ली लेकिन मेरे खिलाफ कहीं कुछ नहीं मिला। आज इन्होंने मेरे क्क्र के घर पर ईडी की रेड करी वहां भी कुछ नहीं मिला तो अब उसको गिरफ़्तार कर के ले गये है। भाजपा वालो! चुनाव में हार का इतना डर।’
दूसरे ट्वीट में सिसोदिया ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, ‘ गुजरात में बुरी तरह हार के डर से बीजेपी ने तिहाड़ में बंद एक ठग से डील की है। वो रोज केजरीवाल जी के खिलाफ बेतुके आरोप लगाएगा और बदले में बीजेपी उसके केस में उसे मदद करेगी, मैंने सुना है अगले हफ़्ते उसे जेपी नड्डा बीजेपी में शामिल करवायेंगे।’

ईडी मनीष सिसोदिया के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच कर रही है। बीते दिनों ईडी ने सिसोदिया के घर सहित अन्य ठिकानों पर भी रेड मारी थी, जिसमें कथित तौर पर एसेंजी को उनके विरुद्ध कुछ नहीं मिला था। सिसोदिया अपने ऊपर हुई ईडी की कार्रवाई को बीजेपी की साजिश बता रहे हैं। बीते दिनों बयान जारी कर वह यह बात साफ भी कर चुके हैं कि आगामी विधानसभा चुनावोंं को ध्यान में रखते हुए बीजेपी जांच एजेंसियों का इस्तेमाल आम आदमी पार्टी के नेताओं के खिलाफ कर रही है।


Share

Check Also

शाहजहांपुर,@ दोस्त के कहने पर युवक ने सुहागरात का बनाया वीडियो

Share शाहजहांपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां …

Leave a Reply