अंबिकापुर, 05 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। कलेटर श्री कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन मे΄ स्कूली बच्चा΄ के जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए चिन्हा΄कित स्कूलो΄ मे΄ शिविर आयोजित किये जा रहे है। इस शिविर मे΄ पटवारी, आरआई, शिक्षको΄ की ड्यूटी लगाई गई है जिससे प्रमाणपत्र बनाने मे΄ आवश्यक दस्तावेज शिविर स्थल मे΄ ही उपलध कराया जा रहा है। कलेटर श्री कुन्दन कुमार ने अभिभावको΄ से अपील की है कि वे अपने पाल्य के साथ शिविर स्थल मे΄ उपस्थित होने की अपील की है
कलेटर एव΄ जिला मिशन को स΄चालक श्री कु΄दन कुमार के निर्देशन मे΄ जिले के 84 के΄द्रो΄ पर एसटी एससी व ओबीसी बच्चो΄ के जाति प्रमाण पत्र एव΄ निवास प्रमाण पत्र बनाये जाने का कार्य जारी है। यह शिविर 02 से 19 नव΄बर 2022 तक स΄चालित हो΄गे शिविर मे΄ पटवारी, सचिव, स΄कुल प्राचार्य, सीएसी को दस्तावेज तैयार वाले फार्म मरे जाने की जिम्मेदारी दी गई है΄। सभी शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त एव΄ के΄द्रीय विद्यालय मे΄ कक्षा 1 से 12 वी΄ तक के एसटी, एससी एव΄ ओबीसी छात्र छात्राओ΄ का जाति प्रमाण पत्र बनाया जाता है जिले मे΄ इस अभियान के तहत लगभग है। 85000 बच्चो΄ का जाति एव΄ निवास पर बनाया जाना है।
कलेटर श्री कु΄दन कुमार के द्वारा इस कार्य हेतु इस जिले मे΄ डीएमसी श्री रविश΄कर तिवारी को नोडल अधिकारी, विकासख΄ड मे΄ तहसीलदार, सीईओ, बीआरसी को नोडल एव΄ सहायक नोडल तथा स΄कुल मे΄ स΄कुल प्राचार्य एव΄ स΄कुल समन्वय को नोडल तथा सहायक नोडल नियुक्त किया है तथा सभी को निर्धारित समय-सीमा दिस΄बर 2022 तक शत प्रतिशत एसटी एससी एव΄ ओबीसी बच्चा΄ के जाति प्रमाण एव΄ निवास प्रमाण पत्र बनाये जाने की के निर्देश दिये है।उन्हो΄ने पटवारी को पूरे समय शिविर पर उपस्थित रहकर दस्तावेज तैयार करके निर्देशित किया है। सभी जनपद सी.ई.ओ एव΄ सचिव को भी ग्राम सभा आयोजित कर आवश्यक दस्तावेज तैयार कहते निर्देशित किए है सभी प्राचार्य, प्रधान पाठ ऐसे सभी एसटी एससी एव΄ ओबीसी जिनके पास जाति एव΄ निवास प्रमाण पत्र नही΄ है वे अभिभावको΄ से दस्तावेज इकठ्ठा कर अपलोड कर समय-सीमा मे΄ किये जाने निर्देशित किए है΄ सभी समय पर अपने जिम्मेवारी विभाग शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करे΄।
समाचार क्रमा΄क 1747/2022 –00–
