श्रीगंगानगर ,05 नवम्बर 2022। ऑल इंडिया ईंट एवं टाइल निर्माता संघ ने ईंट भा उद्योग को बचाने के लिए 10 नवंबर को नई दिल्ली में राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।
संघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और राजस्थान ईंट निर्माता संघ के अध्यक्ष रतन गणेशगढिय़ा ने बताया कि 10 नवंबर को देश भर से ईंट भट्टों के मालिक और संचालक नई दिल्ली के रामलीला मैदान में इकट्टा होंगे। रामलीला मैदान में धरना-प्रदर्शन तथा आमसभा करने के बाद संसद भवन की तरफ कूच किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जीएसटी घटाने, जिक जैग संबंधी नियमों में शिथलता प्रदान करने और प्रदूषण नियमों के सरलीकरण सहित अनेक समस्याओं के समाधान तथा मुद्दों की तरफ सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिए प्रदर्शन किया जा रहा है। इसमें श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों सहित राजस्थान के सभी जिलों से बड़ी संख्या में ईंट भट्टा मालिक और संचालक शामिल होंगे। श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में लगभग 450 ईंट भे हैं। उन्होंने बताया कि ईंट भट्टा मालिकों और संचालकों से अधिक से अधिक संख्या में 10 नवंबर के नई दिल्ली प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया गया है।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …