बैकुण्ठपुर@एक बार फिर एक प्रधान आरक्षक के गिरफ्त में उच्च अधिकारी-सूत्र

Share

अधिकारियों को अपने गिरफ्त में करने में माहिर प्रधान आरक्षक, आखिर ऐसा क्या खूबी है जो मोहित हो जाते हैं अधिकारी?
बैकुण्ठपुर 4 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के पुलिस विभाग में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक के गिरफ्त में हमेशा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी रहते हैं यह लगातार देखा जा रहा है। जिले में पदस्थ उक्त प्रधान आरक्षक को उच्च अधिकारियों का हमेशा करीबी बना देखा जाता है और जिले के पुलिस विभाग के आला अधिकारी भी उक्त प्रधान आरक्षक के ही इशारों पर काम करते हैं जो देखने और सुनने को मिलता रहता है। जिले के पुलिस विभाग के जिस प्रधान आरक्षक की बात की जा रही है वह जिले में हमेशा अपनी मर्जी से पदस्थापना चुनते हैं और वह अविभाजित कोरिया जिले में भी कभी दूरस्थ पुलिस थानों में पदस्थ नहीं हुए हैं, अब तो जिले में कुल चार पुलिस थाने हैं और सभी जिला मुख्यालय के करीब ही हैं और ऐसे में अब उनकी दूरस्थ पदस्थापना का सवाल ही नहीं उठता वहीं उच्च अधिकारियों को अपनी गिरफ्त में रखना अब उनके लिए आसान हो गया, कई बार उक्त प्रधान आरक्षक पर गंभीर आरोप भी लगते रहे लेकिन उच्च अधिकारियों को अपनी गिरफ्त में रखने की वजह से वह बचते चले आये। जुआ मामले में भी उक्त आरक्षक पर गंभीर आरोप लगे और लिखित शिकायत भी हुई लेकिन कार्यवाही नहीं हुई न ही जांच का ही कुछ पता चला, उक्त आरक्षक पर ऐसे कई मामले हैं जो लोगों की शिकायत हैं और जिनपर जांच के नाम पर कार्यवाही रोककर रखा गया है क्योंकि उनकी मर्जी बगैर उच्च अधिकारी भी उनके ऊपर कार्यवाही से बचते हैं। राजनीतिक रूप से राजनीतिक दल के लोगों के साथ लगातार संपर्क बनाकर उक्त प्रधान आरक्षक अधिकारियों पर दबाव बनाने में कामयाब हो जाते हैं और विभाग में अपनी मर्जी चलाते हैं।
क्या कोरिया में एक प्रधान आरक्षक है डेवढ़ी का कुत्ता?
पहले तो आप डेवड़ी का पूरा मतलब समझ लीजिए अमीरो΄ के घर के दरवाज़े के बाहर का हिस्सा, आस्ताना, दहलीज़ पर इस प्रधान आरक्षक को हमेशा देखा जाता है। कहने का तात्पर्य है कि प्रभावशाली लोगो के वेस्टीज पानी से अपना प्यास बुझाने के लिए हमेशा तत्पर रहता है और उनके मन में अपना स्वार्थ सिद्ध करने के लिए मनगढ़त बात बनाकर चुगल खोरी के दम पर अपना लाभ लेने के लिए हमेशा दूसरो का नुकसान करने का प्रयास में अधिकारी का खास बन कर उगाही करता है, ऊची कुर्सी और ऊची अवधे पर बैठे हुए लोगो को अपनी बातो से आकर्षण करने के लिए इसे हुनर प्राप्त है। जिसका लाभ उठाने में यह अवैध धंधा व व्यापार करने वाले से वसूली का काम करता है, ऐसो आराम की जिंदगी जी रहा है। जो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। ऊची कुर्सी और ऊची अवधे पर बैठे हुए लोगो को यह पता है की उनसे झूठ बोल रहा है लेकिन कुर्सी के गुमान में झूठी प्रशंस सुनने की बीमारी से वह ग्रस्ति है और कही ना कही अधिकारियों को उगाही कर देना वाला भी यही वजह है की अधिकारी भी इस के हाँ में हाँ मिलते है। 


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply