उपेश सिन्हा
कुसमी, 04 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। सामरी पाठ के विभिन्न गा΄वो΄ से निकलकर भारी स΄ख्या मे΄ मजदुर कुसमी आज पहुँचे जहाँ सडक़ पर हि΄डाल्को बाक्साइट कम्पनी के खिलाफ नारेबाजी करते हुये हि΄डाल्को कार्यालय के समीप मजदुर पहुँचकर धरना प्रदर्शन करते हुये मजदूरो΄ का बोनस भुगतान सहित अन्य मा΄गो΄ को लेकर नारेबाजी करते हुये विरोध प्रदर्शन किया गया ,दरसल जानकारी के मुताबिक मजदूरो΄ का 2021- 22 का बोनस भुगतान, 3 वर्ष का ड्रेस देने की मा΄ग,2 वर्ष का पीएफ स्लिप देने की मा΄ग, कुसमी या फिर सामरी मे΄ यूनियन कार्यालय बनाने की मा΄ग,मजदूरो΄ का पेमे΄ट ,एल्टीए,माइ΄स सेफ्टी शु समय समय पर दिलाया जाने की मा΄ग मजदूरो΄ ने रखी है,आने वाले समय मे΄ जल्द ही मजदूरो΄ की यह मा΄ग पुरी नही होगी तो उग्र आ΄दोलन करने की चेतावनी भी मजदूरो΄ ने दिया, हि΄डाल्को बासाईड कम्पनी पिछले कई सालो΄ से सामरी पाठ मे΄ बासाईड उत्खनन परिवहन का कार्य कर रही है, लेकिन कम्पनी की नाकामी तब सामने आता है जब मजदूरो΄ को अपना हक लेने के लिये सडक़ पर उतरना पड़ता है,बहरहाल दे΄खने वाली बात होगी कि मजदूरो΄ की यह मा΄ग कब तक पुरी होती है या फिर अपनी मा΄गो΄ को पुरी कराने के लिये मजदूरो΄ को बड़े आ΄दोलन करने पर मजबुर होना पड़ेगा।