बिलासपुर 04 नवंबर 2022। उप पुलिस महानिरीक्षक एवं एसएसपी ने बिलासपुर के सभी बार संचालकों के लिए नया गाइडलाईन जारी किया है। इसमें कहा गया है कि अब रात 12:00 बजे के बाद कोई भी बार खुला नहीं पाया जाना चाहिए। दूसरी ओर बार संचालकों को स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि मौके पर किसी भी ऐसे व्यक्ति बार में पीने के लिए अथवा बाहर ले जाने के लिए शराब न दी जाये जो नाबालिग हों। ऐसे लोगों को तत्काल रोक कर उनका आईडी प्रूफ देखा जाय। साथ ही आयु कम होने पर उन्हें बार से बाहर का रास्ता दिखया जाये।
गुंडागर्दी पर नकेल कसने की कोशिश
इस आदेश में पुलिस ने कहा है कि बार में नशे की हालत में होने वाले अपराधों में नाबालिगों की संलिप्तता ज्यादा होती है। इसीके मद्देनजर अपराध पर नियंत्रण करने के उद्देश्य से यह आदेश जारी किया गया है। बिलासपुर के सभी संचालित बार के मालिकों को यह आदेश भेजा गया है और नाबालिगों को बार में प्रवेश से रोकने के लिए उनके आईडी प्रूफ देखने को कहा गया है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …