Breaking News

नई दिल्ली @बीवी की अदला-बदली का गंदा खेल! अब आया ये मामला

Share


नई दिल्ली ,04 नवम्बर 2022। नींद की दवा देकर 4 लोगों ने अपनी पत्नियों की अदलाबदली की. ये चारों लोग ऑनलाइन मिले थे. इनके खिलाफ महिलाओं का यौन शोषण करने सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया था. हाल ही में चारों पुरुषों को दोषी करार दिया गया. सभी की सजा का ऐलान अगले साल होगा.
डेलीस्‍टार के मुताबिक, यह शर्मनाक मामला सिंगापुर में सामने आया. चारों पतियों पर आरोप है कि नींद की दवा देकर ये लोग पत्नियों की अदलाबदली कर शारीरिक संबंध बनाते थे. हालांकि, इस घटना को लेकर तीन और लोगों को आरोपी बनाया गया था.
चारों महिलाएं जब नशे में होती थीं तो उनके वीडियो भी रिकॉर्ड करते थे. चारों पतियों की ओर से ये सिलसिला लंबे वक्त तक चला. वहीं, इस मामले में आरोपियों की पहचान जाहिर नहीं की गई है क्योंकि इससे उनकी पत्नियों की पहचान भी जुड़ी हुई है. सुनाई के दौरान इन्हें ्य, 45; रु, 53; रू, 45; और 37 कोड से संबोधित किया गया.
रिपोर्ट के मुताबिक, ्य और रू को 19 से 23 साल के बीच सजा सुनाई जा सकती है. को 17 से 21 साल के बीच जेल में रहने की सजा सुनाई जा सकती है. वहीं रु को 11 से 16.5 के बीच जेल में रहना पड़ सकता है.
इस जघन्‍य अपराध में 41 साल के छ्व को भी सजा सुनाई जा सकती है. वह इस घटनाक्रम में मुख्य शख्स बताया गया है. सिंगापुर की स्थानीय मीडिया ने इस शख्‍स की सेक्‍सुअल असॉल्‍ट में सीधी भागीदारी होने की जानकारी नहीं दी है. लेकिन यह जांच के दायरे में है.
महिलाओं को 2010 से 2018 के बीच यौन शोषण का शिकार बनाया गया था. ये सभी आरोपी ऑनलाइन फोरम सैमीबॉय पर मिले थे. शख्स पुरुषों को ड्रग्स देता था, उसी ने नींद की दवा आरोपी पुरुषों को उपलब्ध करवाई थी.
पत्नी ने सबसे पहले पति के मोबाइल फोन में कुछ फोटो देखे थे. वाइफ स्वैपिंग को लेकर बात की थी. वहीं रू ने सेक्‍सुअल एक्टिविटी को लाइवस्‍ट्रीम कर दिया और वीडियो बना लिया.
क्क ने रु की पत्‍नी को नींद की दवा देकर रेप करने की कोशिश की थी, लेकिन वह जाग गई. 3 साल की सजा सुनाई गई थी.


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply