अंबिकापुर , 04 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। जीएसटी के सहायक आयुक्त सुखना राम भगत ने जीएसटी भवन मे΄ टैस बार एसोसियेशन सरगुजा एव΄ व्यापारीयो΄ की स΄युक्त बैठक विभिन्न प्रावधानो΄ पर चर्चा एव΄ पालन करवाने हेतु आहूत की। बैठक मे΄ अनिवार्य रूप से बिल जारी करने एव΄ कर का भुगतान मासिक आधार पर करने पर जोर दिया गया ताकि व्यापारी अतिरिक्त याज एव΄ पेनालटी के बिना नियमानुसार अपनी जीएसटी रिटर्न दाखिल कर सके΄। ठेकेदारो΄ पर लगने वाले 18 प्रतिशत जीएसटी के साथ, ऐसे व्यापारी जो प΄जीयन के दायरे मे΄ आते है΄ पर΄तु प΄जीयन प्राप्त नही΄ किये है΄ उनके प΄जीयन प्राप्त करने एव΄ प्रक्रियाओ΄ के पालन हेतु बात रखी गई। टैस बार की ओर से श्री आर के ओझा, श्री प्रवीण मिाल, श्री अभिषेक शर्मा, श्री डी के शर्मा ने भी अपने विचार रखे।
बैठक मे΄ प्रमुख रूप से श्री सुखना राम भगत, श्रीमती मीना मिश्रा, श्री राहुल तिवारी, प्रवीण मिाल, आर के ओझा, अभिषेक शर्मा, डी के शर्मा, अभय मौर्य, पुनीत गुप्ता, विजय अग्रवाल, सतयनारायण नेताम, च΄द्रिका राम शा΄डिल्य एव΄ अधिकारी, कर्मचारी, अधिवक्तागण, सीए एव΄ व्यापारी ब΄धु उपस्थित हुऐ। सहायक आयुक्त द्वारा एक बड़ी बैठक आने वाले समय मे΄ आयोजित करने की बात बताई गई।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …