अम्बिकापुर@0हकीकी लांग मार्च पर खूनी हमला और हौसला इमरान का!

Share


त्वरित टिप्पणी
-डॉ राजकुमार मिश्र –
अम्बिकापुर ,04 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)।
पाकिस्तान में करीब सप्ताह भर से चल रहे पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के लांग मार्च पर गुजरांवाला से गुजरने के दौरान अज्ञात हमलावरों ने गोलियां चला दीं जिससे आरंम्भिक खबरों के मुताबिक कम से कम पांच लोग जख्मी हो गए। हमलावरों में से एक को पुलिस ने दबोच लिया।
इमरान खान की अगुवाई में लाहौर से इस्लामाबाद की ओर जा रहा था जिसमे आज की फायरिंग ने विघ्न डाल दिया। जो 5 लोग जख्मी हुए है उनमें इमरान की पार्टी के बड़े नेता ही नही खुद इमरान खान भी शामिल हैं उनके पैर पर गोली लगी मगर बताया गया कि उनके गार्ड की सजगता के कारण चोट ज्यादा घातक नही हो पाई।इमरान समेत चार पांच घायलों को लगी गोलियों को ऑपरेशन से निकाल दिए जाने के बाद सभी की हालत को खतरे से बाहर घोषित कर दिया गया।
याद रहे गुजरांवाला पाकिस्तान के उस पंजाब प्रांत का हिस्सा है जहाँ इमरान खान की ही पार्टी पीटीआई की सरकार है लिहाजा इस प्रान्त में आजादी मार्च के स्वागत और हिफाजत के इंतजामो में कतई कोई कमी नही रखी गई थी उसके बावजूद इमरान के गढ़ में ही लाखों लोगों की सहभागिता वाले उनके मार्च पर गोलियां अपनी ही पंजाब सरकार में पल रहे आस्तीन के सांपों ने ही चलवाई होंगी। गनीमत रही कि इमरान खान ने हौसला बनाए रखा।तब जबकि उन्हें गोली लगते ही एकदम से बेकाबू होकर हजारों हजार लोग बदला लो हमला करो जैसी पुकार लगाते हुए उत्तेजित हो रहे थे तभी मरहम पट्टी के बाद बिना समय गंवाए इमरान खान एक कंटेनर पर पहुंचे और खुद को बिल्कुल दुरुस्त बताते हुए कहा कि अल्लाह ने आज नई जिंदगी दी है अब दो गुने जोश के साथ आगे बढ़ना है।
करीब 6 हजार सुरक्षा कर्मियों से घिरे लांग मार्च पर इस संगीन हमले से पाकिस्तान के धरातल पर काफी घनघोर सकपकाहट पसर गई।हालांकि मुख्य हमलावर समेत कुछ संदिग्धों को पकड़ने में पुलिस कामयाब रही मगर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के सामने मुश्किलों का ऐसा पहाड़ खड़ा हो गया है जिसकी उंन्होने कल्पना भी नही की होगी।प्रधानमंत्री लांग मार्च पर कल तक फब्तियां कस रहे थे और मार्च के सारे ख्वाबों को उसके इस्लामाबाद पहुंचने पर धूल में मिला देने की वार्निंग दे रहे थे।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply