बस-कार की टक्कर में दो बच्चों समेत 11 मजदूरों की दर्दनाक मौत
बैतूल ,04 नवम्बर २०२२। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में गुरुवार देर रात बस और कार वाहन के बीच आमने-सामने से हुई टक्कर में दो बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हो गई। कार में मजदूर सवार थे। यह हादसा झल्लार थाना क्षेत्र में हुआ। झल्लार थाने के प्रभारी दीपक पाराशर ने बताया कि बैतूल की तरफ से जा रही निजी बस और परतवाड़ा की तरफ से मजदूरों को लेकर आ रही कार के बीच आमने-सामने से टक्कर हो गई। घटना इतनी भीषण थी कि कार में सवार सभी लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
