बैकुण्ठपुर@एकतरफ राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहें हैं, दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी कांग्रेसियों को ही तोड़ रहें हैं:संदीप दुबे

Share

राज्योत्सव में सरगुजा संभाग में कई जिलों में कांग्रेस नेताओं ने बड़े नेताओं पर उपेक्षा का लगाया आरोप।
अम्बिकापुर, बैकुंठपुर ,मनेंद्रगढ़ में कांग्रेसियों ने किया विरोध प्रदर्शन, लगाया उपेक्षा का आरोप।

बैकुण्ठपुर 3 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा जो राहुल गांधी निकाल रहें हैं और लगातार पैदल चलकर भारत के लोगों को जोड़ने की बात कह रहें हैं उस यात्रा का छत्तीसगढ़ में विपरीत ही प्रभाव पड़ता नजर आ रहा है और छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी आपस मे एक दूसरे को पछाड़ने और नीचा दिखाने का कोई अवसर नहीं जाने दे रहें हैं जिसका जीता जागता उदाहरण सरगुजा संभाग के कई जिला मुख्यालयों में राज्योत्सव के समय देखा गया। अम्बिकापुर बैकुंठपुर मनेंद्रगढ़ में कांग्रेस के ही नेताओं ने बड़े नेताओं द्वारा अपनी उपेक्षा का आरोप लगाया और विरोध भी दर्ज किया।
भाजपा नेता संदीप दुबे ने निशाना साधते हुए कहा की छत्तीसगढ़ में अम्बिकापुर के विधायक एवम स्वास्थ्य मंत्री के समर्थंको को मंच पर ही नहीं जाने दिया गया जैसा कि आरोप लगा है और इससे साबित होता है कि किस तरह कांग्रेस पार्टी में आपसी खींचतान मची हुई है,वैसे बता दें कि पूरे सरगुजा संभाग में ही अम्बिकापुर विधायक स्वास्थ्य मंत्री समर्थकों को कार्यक्रम से दूर रखा गया सम्मान नहीं दिया गया क्योंकि प्रयास अम्बिकापुर विधायक स्वास्थ्य मंत्री की लोकप्रियता को कम करने का लगातार जारी है और इसीलिए ऐसा किया गया। वैसे स्वास्थ्य मंत्री अम्बिकापुर विधायक टी एस सिंहदेव की छवि और उनकी लोकप्रियता भले ही कम करने का प्रयास जारी है लेकिन ऐसा प्रयास सफल होगा लगता नहीं है, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की 15 साल बाद सत्ता में वापसी टीएस सिंहदेव के द्वारा बनाई गई जन घोषणा पत्र के भरोसे ही हो पाई है इस बात से छत्तीसगढ़ का कोई भी व्यक्ति इंकार करने की स्थिति में नहीं है और जो टी एस सिंहदेव की लोकप्रियता कम करना चाहते हैं वह जानते हैं कि टी एस सिंहदेव को यदि जरा भी स्वतंत्रता दी गई वह प्रदेश में हावी हो जाएंगे और उनकी लोकप्रियता जो है भी वह स्थापित होने लगेगी और इसीलिए उन्हें और उनके समर्थकों को राज्योत्सव जैसे कार्यक्रम में भी मंचस्थ नहीं होने दिया गया और जिस कारण विरोध भी दर्ज हुआ। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की आपसी गुटबाजी का राज्योत्सव कोई पहला मौका नहीं था इसके पहले भी यहाँ गुटबाजी सामने आ चुकी है और दिल्ली तक परेड विधायकों का इसका उदाहरण रहा है वैसे कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा उन राज्यों में वह उद्देस्य पूरा नहीं कर पा रही है जो उद्देस्य यात्रा का है और छत्तीसगढ़ सहित राजस्थान की कांग्रेस पार्टी की आपसी लड़ाई गाहे बगाहे सुर्खियों में रहती है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply