राजनांदगांव@भाजपा नेता को ईओडब्ल्यू टीम ने किया गिरफ्तार

Share


राजनांदगांव ,03 नवम्बर 2022। राजनांदगांव में भाजपा नेता को ईओडब्ल्यू मुंबई की टीम के द्वारा गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है। रेलवे ठेके में गड़बड़ी के मामले में पूरी कार्रवाई की गई है। ईओडब्ल्यू मुंबई के अधिकारियों ने राजनांदगांव पहुंचकर ब्राह्मण पारा स्थित प्रियंक सोनी भाजपा दक्षिण मंडल कोषाध्यक्ष को उनके निवास से हिरासत में लेकर जिला न्यायालय में पेश करते हुए ट्रांजिट रिमांड पर लिया है ईओडब्ल्यू मुंबई द्वारा पूछताछ के लिए उन्हें ले गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर के स्थानीय भाजपा नेता और व्यापारी प्रियंक सोनी की गिरफ्तारी रेलवे ठेके से जुड़े आर्थिक वित्तीय अनियमितता के चलते किए जाने की खबर है। फिलहाल पूरे मामले में और जानकारी नहीं मिल पाई है।
वहीं मामला सामने आने के बाद जिला भाजपा के द्वारा पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल द्वारा प्रियंक सोनी कोषाध्यक्ष भाजपा दक्षिण मंडल राजनांदगांव को उनके खिलाफ वर्तमान में ईओडब्ल्यू द्वारा आर्थिक अनियमितता का प्रकरण दर्ज होने के गंभीर मामले को देखते हुए कोषाध्यक्ष के पद से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके लिए जिला भाजपा अध्यक्ष ने एक पत्र भी जारी किया है। फिलहाल रेलवे में अनियमितता के कारण यह पूरी कार्रवाई ईओडब्ल्यू की टीम द्वारा की गई है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply