रायपुर@छत्तीसगढ़ के लोगों से माफी मांगे नितिन नबीन : सीएम भूपेश बघेल

Share


रायपुर,03 नवम्बर 2022।। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी के सह प्रभारी नितिन नबीन के बयान पर गंभीर आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि वे छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान कर रहे हैं, मतलब पूरे छत्तीसगढ़ के लोगों का अपमान हो रहा है. नितिन नबीन को छत्तीसगढ़ के लोगों से माफी मांगनी चाहिए। मुख्यमंत्री बघेल ने नितिन नबीन के बयान पर सवाल करते हुए कहा कि क्या छत्तीसगढ़ भारत से बाहर है. हर प्रदेश का अपना गौरव है. छत्तीसगढ़ को हम लोग मां के रूप में मानते हैं, पर भाजपा छत्तीसगढ़ के लोगों का विरोध कर रही है. 15 साल तक सरकार रही छत्तीसगढ़ की संस्कृति को कभी बढ़ाने का काम नहीं किया.
उन्होंने कहा कि 42 जनजाति छत्तीसगढ़ में निवास करती है, बीजेपी ने कभी भी उनकी सुध नहीं ली. इन्होंने सिर्फ छत्तीसगढ़ को 15 सालों तक लूटने का काम किया है. विदेश से आए कलाकार भी छत्तीसगढय़िा सबले बढय़िा बोल रहे हैं, तो बीजेपी वालों को तकलीफ हो रही है. छत्तीसगढय़िावाद हावी होता जा रहा है इसलिए क्या घबरा रहे हैं.
बता दें कि नितिन नबीन ने एक दिन पहले छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति लगाने पर कहा था कि मूर्ति लगाने से क्या होगा? यहां की महिलाओं के साथ विश्वासघात कर रहे हैं. मूर्ति लगाने से क्या उन महिलाओं का सम्मान बढ़ जाएगा? महिलाओं से आप ने शराबबंदी का वादा किया था. शराबबंदी नहीं होने से उन्हें परेशानी हो रही है, क्या उससे बचा जा सकेगा? उन्होंने कहा था कि हम भारतीयवाद को लेकर चलते हैं. जहां तक बात छत्तीसगढय़िावाद की है, तो निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ की कल्पनाओं को अटल बिहारी वाजपेई ने साकार किया, यह तो केवल उनके नाम पर राजनीतिक रोटी सेक रहे हैं.


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply